ETV Bharat / state

मुंबई से मामा के घर लौटे युवक ने की आत्महत्या, कारणों की जांच में जुटी पुलिस - Young man suicide in Chittorgarh

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 5:36 PM IST

चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को मुंबई से मामा के घर लौटे युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Young man suicide in Chittorgarh
युवक ने की आत्महत्या

चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने सुसाइड कर लिया. वह 5 दिन पहले ही मुंबई से अपने ननिहाल आया था. फिलहाल, उसकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी है.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल चांदमल के साथ अस्पताल पहुंचे और शाव का पोस्टमार्टम करवाया. सहायक पुलिस उपरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना माल की चौघावडी गांव की है. 20 वर्षीय विष्णु पुत्र मदन लाल गुर्जर का शव घर के पिछवाड़े मोबाइल टावर के सोलर प्लांट पर मिला. जैसे ही इसका पता चला गांव के लोग एकत्र हो गए. चन्देरिया पुलिस थाने पर सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. बड़ी संख्या में परिवार के लोगों के साथ गुर्जर समाज के लोग भी पहुंच गए.

पढ़ें: शराब की दुकान के पीछे युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Young Man Suicide Case In Bundi

रतन लाल गुर्जर ने पुलिस को भी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन के निधन के बाद उसका भांजा विष्णु उसके पास आ गया और उसके पास ही रह रहा था. कुछ समय तक गुजरात कामकाज करने के बाद पिछले कुछ समय से मुंबई में काम कर रहा था. 5 दिन पहले वह मुंबई से माल की चौघावडी पहुंचा. बाड़े के पिछवाड़े लगे टावर के पास उसका शव दिखाई दिया. सूचना पर उसके पिता गेनिया गांव निवासी मदनलाल भी अस्पताल पहुंचे. सहायक पुलिस उप निरीक्षक के अनुसार मामले की पड़ताल के बाद ही उसके आत्महत्या के कारण सामने आ पाएंगे.

चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने सुसाइड कर लिया. वह 5 दिन पहले ही मुंबई से अपने ननिहाल आया था. फिलहाल, उसकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी है.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल चांदमल के साथ अस्पताल पहुंचे और शाव का पोस्टमार्टम करवाया. सहायक पुलिस उपरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना माल की चौघावडी गांव की है. 20 वर्षीय विष्णु पुत्र मदन लाल गुर्जर का शव घर के पिछवाड़े मोबाइल टावर के सोलर प्लांट पर मिला. जैसे ही इसका पता चला गांव के लोग एकत्र हो गए. चन्देरिया पुलिस थाने पर सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. बड़ी संख्या में परिवार के लोगों के साथ गुर्जर समाज के लोग भी पहुंच गए.

पढ़ें: शराब की दुकान के पीछे युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Young Man Suicide Case In Bundi

रतन लाल गुर्जर ने पुलिस को भी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन के निधन के बाद उसका भांजा विष्णु उसके पास आ गया और उसके पास ही रह रहा था. कुछ समय तक गुजरात कामकाज करने के बाद पिछले कुछ समय से मुंबई में काम कर रहा था. 5 दिन पहले वह मुंबई से माल की चौघावडी पहुंचा. बाड़े के पिछवाड़े लगे टावर के पास उसका शव दिखाई दिया. सूचना पर उसके पिता गेनिया गांव निवासी मदनलाल भी अस्पताल पहुंचे. सहायक पुलिस उप निरीक्षक के अनुसार मामले की पड़ताल के बाद ही उसके आत्महत्या के कारण सामने आ पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.