मथुराः जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक मैरिज होम में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए युवक की होटल की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार देर रात्रि हुई युवक की गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी.
एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि लोटस गार्डन करके एक रिसॉर्ट है. यहां पर शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था. उसके बगल में होटल की ही पार्किंग है. इस पार्किंग में एक व्यक्ति का शव मिला था. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के सर से काफी खून बह रहा था. प्रथम दृष्टि ऐसा लग रहा था कि मृतक को गोली मारकर हत्या की गई है.
पास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहा है. उसमें एक संदिग्ध गाड़ी का पता चला है. उसकी चेकिंग के लिए नाकाबंदी कर दी गई है. परिवार वालों से पूरे मामले को लेकर बात की जा रही है. मृतक की शिनाख्त राहुल गोस्वामी के नाम से हुई है. परिवारी जनों से बात की जा रही है जो उनके द्वारा शिकायत की जाएगी उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. हत्या किन कारणों से की गई यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. साक्ष्य संकलन करके और पारिवारिक जनों से बात करके और आरोपी को गिरफ्तार करके यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हत्या का मोटिव क्या था, अभी परिवरीजन कुछ बात नहीं पा रहे हैं.
मथुरा में शादी में शामिल होने आए युवक की गोली मारकर हत्या - MATHURA NEWS
Mathura News: मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई वारदात. पुलिस परिजनों से बात कर हत्या की वजह पता लगा रही.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 18, 2024, 10:46 AM IST
मथुराः जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक मैरिज होम में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए युवक की होटल की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार देर रात्रि हुई युवक की गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी.
एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि लोटस गार्डन करके एक रिसॉर्ट है. यहां पर शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था. उसके बगल में होटल की ही पार्किंग है. इस पार्किंग में एक व्यक्ति का शव मिला था. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के सर से काफी खून बह रहा था. प्रथम दृष्टि ऐसा लग रहा था कि मृतक को गोली मारकर हत्या की गई है.
पास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहा है. उसमें एक संदिग्ध गाड़ी का पता चला है. उसकी चेकिंग के लिए नाकाबंदी कर दी गई है. परिवार वालों से पूरे मामले को लेकर बात की जा रही है. मृतक की शिनाख्त राहुल गोस्वामी के नाम से हुई है. परिवारी जनों से बात की जा रही है जो उनके द्वारा शिकायत की जाएगी उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. हत्या किन कारणों से की गई यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. साक्ष्य संकलन करके और पारिवारिक जनों से बात करके और आरोपी को गिरफ्तार करके यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हत्या का मोटिव क्या था, अभी परिवरीजन कुछ बात नहीं पा रहे हैं.