ETV Bharat / state

Delhi: सट्टे के पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक को मारी थी गोली, CCTV फुटेज से आया सामने - JAHANGIRPURI MURDER CASE

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हत्या का CCTV फुटेज आया सामने. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2024, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका एक बार फिर से आपराधिक गतिविधियों की वजह से सुर्खियों में है. बीती रात यहां एक युवक दीपक शर्मा की हत्या कर दी गई, जिसका कारण मैच के सट्टे के पैसे के लेन-देन को बताया जा रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे तीन युवकों ने मिलकर दीपक पर गोली चलाई.

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि शुरुआत में कुछ युवक एक-दूसरे से बातें कर रहे हैं, लेकिन अचानक स्थिति बिगड़ जाती है. हाथापाई का ये दौर इतना बढ़ जाता है कि आरोपियों ने दीपक पर लात-घूसों से हमला कर दिया और इस बगैर किसी हिचकिचाहट के उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दीपक को चार गोलियां मारी गईं. इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, यह हत्या पैसे के लेन-देन के पुराने विवाद का नतीजा है, जिसका दीपक के साथ कुछ युवकों के बीच तनाव था. पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

जहांगीरपुरी इलाके में हुई हत्या का CCTV फुटेज (दिल्ली पुलिस)

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली: चोर समझकर घर के बाहर बैठे दिहाड़ी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

स्थानीय लोग और सुरक्षा चिंता: इस खूनी झड़प में दीपक के साथ आए दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें चाकू मारे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि किस तरह से मामूली विवाद भी भयावह हिंसा में बदल सकता है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द बाकी आरोपियों को भी पकड़ लेगी. वहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की उनकी योजनाएं इस प्रकार के घटनाक्रम को रोकने में कितनी सफल होंगी, यह देखने वाली बात होगी. स्थानीय लोग भी इस घटना से दहशत में हैं और सुरक्षा के प्रति चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi: नरेला प्रॉपर्टी डीलर शूटआउट केस में क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी को किया अरेस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका एक बार फिर से आपराधिक गतिविधियों की वजह से सुर्खियों में है. बीती रात यहां एक युवक दीपक शर्मा की हत्या कर दी गई, जिसका कारण मैच के सट्टे के पैसे के लेन-देन को बताया जा रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे तीन युवकों ने मिलकर दीपक पर गोली चलाई.

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि शुरुआत में कुछ युवक एक-दूसरे से बातें कर रहे हैं, लेकिन अचानक स्थिति बिगड़ जाती है. हाथापाई का ये दौर इतना बढ़ जाता है कि आरोपियों ने दीपक पर लात-घूसों से हमला कर दिया और इस बगैर किसी हिचकिचाहट के उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दीपक को चार गोलियां मारी गईं. इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, यह हत्या पैसे के लेन-देन के पुराने विवाद का नतीजा है, जिसका दीपक के साथ कुछ युवकों के बीच तनाव था. पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

जहांगीरपुरी इलाके में हुई हत्या का CCTV फुटेज (दिल्ली पुलिस)

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली: चोर समझकर घर के बाहर बैठे दिहाड़ी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

स्थानीय लोग और सुरक्षा चिंता: इस खूनी झड़प में दीपक के साथ आए दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें चाकू मारे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि किस तरह से मामूली विवाद भी भयावह हिंसा में बदल सकता है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द बाकी आरोपियों को भी पकड़ लेगी. वहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की उनकी योजनाएं इस प्रकार के घटनाक्रम को रोकने में कितनी सफल होंगी, यह देखने वाली बात होगी. स्थानीय लोग भी इस घटना से दहशत में हैं और सुरक्षा के प्रति चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi: नरेला प्रॉपर्टी डीलर शूटआउट केस में क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी को किया अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.