वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके में गुरुवार की देर रात हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी. वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घायल को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंची. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
परिवार में मचा कोहराम : सुदामापुरी इलाके में सुरेश राजभर (24) रहता था. गुरुवार की देर रात घर से 50 मीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने उसकी कनपटी से सटाकर गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी पहुंच गए. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस मौके पर पहुंचकर सुरेश को बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सुरेश की दो बेटी और एक बेटा है.
आरोपियों के साथ सुरेश का हुआ था विवाद : डीसीपी गौरव बनसवाल ने बताया कि हत्या करने वाले सुरेश के परिचित थे. आरोपी और सुरेश रात में एक साथ बैठते थे. कुछ दिन पहले सुरेश का आरोपियों के साथ विवाद भी हुआ था. इसके बाद आज फिर विवाद होने पर हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जाएगी.