नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में दुकान में व्हाइट वॉश करने के दौरान अज्ञात बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की ओर से इसकी सूचना गीता कॉलोनी थाना पुलिस को दी गई. मृतक की पहचान शाहिद उर्फ आशु (20) के रूप में की गई है.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से गीता कॉलोनी पुलिस थाने को सूचना मिली कि एक युवक को अस्पताल लाया गया है, जिसकी गर्दन के पास गोली लगी है. गीता कॉलोनी के रानी गार्डन के 20 वर्षीय शाहिद की डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच की तो उसको मृत पाया. इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
डीसीपी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला कि जिस वक्त युवक को अज्ञात बदमाश ने गोली मारी थी उस वक्त वह बी-64, रानी गार्डन, गीता कॉलोनी की दुकान में व्हाइट वॉश कर रहा था. गोली चलाने के बाद अज्ञात आरोपी मौके से भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का भी गठन किया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
डीसीपी का कहना है कि पुलिस को इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने युवक को किस लिए गोली मारी है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें, इससे दो दिन पहले भी गीता कॉलोनी के श्मशान घाट के सामने स्थित झुग्गियों में कई लोगों ने हवाई फायरिंग की थी. हालांकि, फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. अब पुलिस ने बताया कि मृतक के घर के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले एक किरायेदार मुन्ना का अपने मकान मालिक शाहिद उर्फ आशु (मृतक) के साथ झगड़ा चल रहा था. वह किराए के हिस्से को खाली करने को तैयार नहीं था. इसके चलते फिलहाल पुलिस को किरायेदार मुन्ना के दोनों बेटे चांद और इमरान पर शक है.
ये भी पढ़ें: