आगरा: आगरा में शनिवार दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या करके बाइक सवार फरार हो गए. राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. युवक को नजदीक से गोली मारी गई है. गोली उसके सिर से आरपार हो गई है. पहले पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी. मगर, छानबीन के बाद इसे हत्या मानकर खोजबीन शुरू कर दी है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
मलपुरा थाना क्षेत्र में आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित रोहता नहर के पास युवक की हत्या हुई है. घटना करीब दोपहर दो बजे की है. नहर किनारे चकरोड के बीच राहगीरों ने युवक का शव पड़ा देखा तो स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. मौके पर भीड़ लग गई. युवक के शव के पास में मोबाइल और पर्स पड़ा था.
एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही ने बताया कि युवक के शव के पास मिले पर्स में आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड पर ब्रजवीर सिंह (40) निवासी गाजियाबाद लिखा है. इसके साथ ही पर्स में दो विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं. इसमें एक कार्ड पर सदर थाना क्षेत्र स्थित एक ड्राई क्लीन की दुकान का है. गोली युवक की थोड़ी के नीचे मारी गई है. जो गले से ऊपर की तरफ निकलकर सिर को पार कर गई है.
सीसीटीवी खंगाल रहे, एसओजी भी गलाई
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. इस मामले में एसओजी समेत अन्य पुलिस टीम लगाई हैं. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. छानबीन में ये सामने आया है कि, युवक ने पास के ही एक ढाबे में खाना खाया था. एक महिला भी घटनास्थल से भागी है. इसके साथ ही अन्य लोग बाइक से जाखोदा गांव की ओर भागे हैं.
ये भी पढ़ेंःयूपी को मिल सकती है देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, लुक और सुविधाएं देख भूल जाएंगे हवाई जहाज की यात्रा
ये भी पढ़ेंः 20 साल में मुलायम सिंह से आगे निकले अखिलेश यादव; क्या यूपी के नए नेताजी बनेंगे?