बरेलीः जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी लगते ही इज्जत नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एक खेत में रविवार को युवक (25) की लाश मिली. युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. खेत में लाश मिलने की सूचना मिलते ही इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. फील्ड यूनिट को बुलाकर मौका मुआयना कराया गया.
इज्जत नगर थाने की प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि खरंजे के किनारे खेत में करीब 25 वर्षीय युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव यहां फेंका गया है. शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः 'परिवहन हेल्पर' पर बिना टेस्ट के जारी हो रहे DL, इस फर्जी एप से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
बरेली में युवक की लाश खेत में मिली, हत्या की आशंका - BAREILLY NEWS
इज्जत नगर थाना क्षेत्र में शव मिलने से हड़कंप. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 8, 2024, 11:50 AM IST
|Updated : Dec 8, 2024, 12:24 PM IST
बरेलीः जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी लगते ही इज्जत नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एक खेत में रविवार को युवक (25) की लाश मिली. युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. खेत में लाश मिलने की सूचना मिलते ही इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. फील्ड यूनिट को बुलाकर मौका मुआयना कराया गया.
इज्जत नगर थाने की प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि खरंजे के किनारे खेत में करीब 25 वर्षीय युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव यहां फेंका गया है. शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः 'परिवहन हेल्पर' पर बिना टेस्ट के जारी हो रहे DL, इस फर्जी एप से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान