मथुरा: कान्हा नगरी वृंदावन में शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया. जिसने एक युवक की प्रशंसा करने पर लोग मजबूर हो गए. दरअसल इंदौर का रहने वाला एक युवक वृंदावन में दर्शन करने के लिए आया था. युवक प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाइन में लगा हुआ था. इसी दौरान बिजली का करंट लगने से एक बंदर ऊपर से नीचे गिर पड़ा. जिसकी हालत को देखते हुए युवक उसे गोद में उठाकर उपचार के लिए पैदल ही तीन किलोमीटर चलकर पशु चिकित्सालय पहुंच गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर युवक बंदर को अपने साथ ले आया और उसकी देखभाल कर उसे छोड़ने की बात कही. युवक का बंदर को ले जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर का रहने वाला कृष्ण कश्यप (18) अपने साथियों और परिजनों के साथ 2 मई को वृंदावन में दर्शन और कथा सुनने के लिए आया था. अक्षय तृतीया के पर्व पर वह शुक्रवार को बांके बिहारी भगवान के दर्शन करने के लिए लाइन में लगा हुआ था. तभी बिजली का करंट लगने से एक बंदर जमीन पर गिर पड़ा. बंदर की खराब हालत देखते हुए कृष्ण ने बंदर को अपनी गोदी में उठा लिया और उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले जाने लगा.लेकिन जब उसे कोई वाहन नहीं मिला तो वह पैदल ही 3 किलोमीटर चलकर पशु चिकित्सालय पहुंचा. जहां उसने बंदर का प्राथमिक उपचार कराया और जिस गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था, वहां बंदर को भी वहां ले गया.
हुए श्रद्धालु युवक कृष्ण ने बताया कि वह बंदर को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गया था.चिकित्सकों ने बंदर को प्राथमिक उपचार दे दिया और उसकी मालिश करने के बाद कुछ समय बाद उसे छोड़ने के लिए कहा है. मैं उसे अपने साथ ले जा रहा हूं, उसकी देखभाल कर कुछ समय बाद में छोड़ दूंगा.
इसे भी पढ़ें-आगरा में वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस ने नौ लंगूर कराए मुक्त, अब जंगल में रहेंगे