ETV Bharat / state

प्यार में पागल युवक ने खुदकुशी का किया प्रयास, पुलिस को बताई ये वजह - Suicide attempt in Champawat - SUICIDE ATTEMPT IN CHAMPAWAT

Young man attempted suicide in Champawat चंपावत में एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. बताया जा रहा है कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन युवती ने युवक से शादी करने से मना कर दिया, जिससे वह आहत था. पढ़ें पूरी खबर..

Lohaghat police station
लोहाघाट थाना (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 5:20 PM IST

चंपावत : युवती के शादी से इनकार करने पर लोहाघाट निवासी एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. युवक को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक की पीजी कर रही एक युवती से दोस्ती थी, जिससे युवक युवती से शादी करने का दबाव बना रहा था.

युवती ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया था केस: बता दें कि 31 जुलाई को चंपावत में पीजी कर रही छात्रा ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने और शादी नहीं करने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि छात्रा की युवक के साथ 2021 से दोस्ती थी, लेकिन छात्रा और उसके परिवार के लोग युवक से उसकी गलत आदतों और कुछ अन्य कारणों से विवाह के लिए राजी नहीं थे.

युवक पर अभद्रता और धमकी देने का है आरोप: आरोप है कि शादी से इनकार करने पर युवक अभद्रता, परिवार को जान से मारने और सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने की धमकी देता था. छात्रा की शिकायत के आधार पर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

युवक का सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा इलाज: कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. युवक को पहले लोहाघाट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंगीर हालात देखते हुए हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया. उन्होंने बताया कि मामले में महिला उप निरीक्षक राधा भंडारी को जांच अधिकारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

चंपावत : युवती के शादी से इनकार करने पर लोहाघाट निवासी एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. युवक को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक की पीजी कर रही एक युवती से दोस्ती थी, जिससे युवक युवती से शादी करने का दबाव बना रहा था.

युवती ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया था केस: बता दें कि 31 जुलाई को चंपावत में पीजी कर रही छात्रा ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने और शादी नहीं करने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि छात्रा की युवक के साथ 2021 से दोस्ती थी, लेकिन छात्रा और उसके परिवार के लोग युवक से उसकी गलत आदतों और कुछ अन्य कारणों से विवाह के लिए राजी नहीं थे.

युवक पर अभद्रता और धमकी देने का है आरोप: आरोप है कि शादी से इनकार करने पर युवक अभद्रता, परिवार को जान से मारने और सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने की धमकी देता था. छात्रा की शिकायत के आधार पर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

युवक का सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा इलाज: कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. युवक को पहले लोहाघाट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंगीर हालात देखते हुए हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया. उन्होंने बताया कि मामले में महिला उप निरीक्षक राधा भंडारी को जांच अधिकारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 1, 2024, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.