ETV Bharat / state

VIDEO: कोबरा को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर से बोला, इसी ने काटा है - YOUNG MAN WITH COBRA to HOSPITAL - YOUNG MAN WITH COBRA TO HOSPITAL

लखीमपुर खीरी में युवक को कोबरा ने युवक को डस लिया. इस पर युवक कोबरा को डिब्बे में लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गया. युवक को कोबरा के साथ देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
कोबरा को लेकर अस्पलात पहुंचा युवक (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 2:14 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ. जिस व्यक्ति को एक जहरीले कोबरा ने काटा उसी कोबरा को डिब्बे में बंद करके पीड़ित युवक अस्पताल पहुंच गया. डब्बे में फन काढ़े खड़े कोबरा को देखकर हर शख्स सकते में आ गया. यहां तक कि अस्पताल के डॉक्टर भी डर गए.

कोबरा को डिब्बे में बंद कर असप्ताल लेकर पहुंचा युवक (video credit- etv bharat)

हुआ यूं, कि पलिया तहसील के संपूर्ण नगर गांव निवासी रामचंद्र के 40 वर्षीय बेटे हरि स्वरूप के घर में एक कोबरा निकल आया. कोबरा ने हरि स्वरूप के हाथ की उंगली में काट लिया. पर हिम्मती हरि ने हार नहीं मानी और न ही घबराया. हरि ने जहरीले कोबरा को पकड़कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया. हरि को सांप काटने की खबर आसपास के लोगों को मिली तो, लोग उसे लोकल डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल जाने के लिए कहा.

इसे भी पढ़े-VIDEO; कुशीनगर में 'नाग लोक', एक घर में मिले 150 कोबरा सांप, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने - Kushinagar Cobra Snake

हरि सांप को डिब्बे में बंद कर अपने साथ ही पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा. जहां उसने डॉक्टरों को सांप दिखाया और उसका इलाज करने के लिए कहा. डिब्बे में भी कोबरा फन काढ़े खड़ा था. जिसने भी ये मंजर देखा सहम गया. लेकिन हरि के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी.

डिब्बे में बंद कोबरा को देखकर डॉक्टरों को भी हरि की हिम्मत पर अचरज हुआ. हरि डॉक्टरों से सांप काटने के बाद भी इत्मीनान से बात करता रहा. हरि की हालत स्थिर है. उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े-सांप काटने पर कितनी देर जिंदा रह सकते, जहर के अलावा मौत की दूसरी बड़ी वजह, जान कैसे बचाएं? - how long survive after snake bite

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ. जिस व्यक्ति को एक जहरीले कोबरा ने काटा उसी कोबरा को डिब्बे में बंद करके पीड़ित युवक अस्पताल पहुंच गया. डब्बे में फन काढ़े खड़े कोबरा को देखकर हर शख्स सकते में आ गया. यहां तक कि अस्पताल के डॉक्टर भी डर गए.

कोबरा को डिब्बे में बंद कर असप्ताल लेकर पहुंचा युवक (video credit- etv bharat)

हुआ यूं, कि पलिया तहसील के संपूर्ण नगर गांव निवासी रामचंद्र के 40 वर्षीय बेटे हरि स्वरूप के घर में एक कोबरा निकल आया. कोबरा ने हरि स्वरूप के हाथ की उंगली में काट लिया. पर हिम्मती हरि ने हार नहीं मानी और न ही घबराया. हरि ने जहरीले कोबरा को पकड़कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया. हरि को सांप काटने की खबर आसपास के लोगों को मिली तो, लोग उसे लोकल डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल जाने के लिए कहा.

इसे भी पढ़े-VIDEO; कुशीनगर में 'नाग लोक', एक घर में मिले 150 कोबरा सांप, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने - Kushinagar Cobra Snake

हरि सांप को डिब्बे में बंद कर अपने साथ ही पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा. जहां उसने डॉक्टरों को सांप दिखाया और उसका इलाज करने के लिए कहा. डिब्बे में भी कोबरा फन काढ़े खड़ा था. जिसने भी ये मंजर देखा सहम गया. लेकिन हरि के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी.

डिब्बे में बंद कोबरा को देखकर डॉक्टरों को भी हरि की हिम्मत पर अचरज हुआ. हरि डॉक्टरों से सांप काटने के बाद भी इत्मीनान से बात करता रहा. हरि की हालत स्थिर है. उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े-सांप काटने पर कितनी देर जिंदा रह सकते, जहर के अलावा मौत की दूसरी बड़ी वजह, जान कैसे बचाएं? - how long survive after snake bite

Last Updated : Aug 24, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.