ETV Bharat / state

नोएडा में हाईवे पर युवक ने किया कार से स्टंट, पुलिस ने काटा 55 हजार का चालान - NOIDA Swift car Stunt CASE - NOIDA SWIFT CAR STUNT CASE

NOIDA Stunt: सड़क पर रील बनाने वाले जरा ध्यान से इस खबर को पढ़ें, नोएडा में स्विफ्ट गाड़ी से स्टंट करने वाले युवक पर पुलिस ने 55 हजार रुपए का चालान काटा है.

नोएडा में हाईवे पर युवक ने किया कार से स्टंट
नोएडा में हाईवे पर युवक ने किया कार से स्टंट (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 9:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आए दिन कार से स्टंट करने वालों के कारनामे सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. ताजा मामला थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला है. जहां हाईवे पर एक कार चालक खतरनाक तरीके से कार से स्टंट करता हुआ दिखा. हाईवे से गुजर रहे लोगों ने स्टंट कर रहे युवक का वीडियो बना लिया. वहीं, ट्रैफिक विभाग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए गाड़ी का चालान किया. पुलिस विभाग का कहना है कि आरोपी कार चालक की तलाश भी की जा रही है.

दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक युवक द्वारा लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी से स्टंट किया गया. स्टंट इतना खतरनाक था कि हाईवे पर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. हाईवे से गुजर रहे लोगों ने युवक को स्टंट करता देख अपनी गाड़ियों को साइड में लगा लिया. वहीं, कुछ लोगों ने युवक की कार का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. नोएडा ट्रैफिक विभाग ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गाड़ी का 55,000 रुपये का चालान काट दिया. फिलहाल कार चालक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

हाईवे पर स्टंट करने वाले कार चालक की तलाश के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश के लिए संबंधित थाना पुलिस की टीम लगी हुई है. गाड़ी का चालान किया जा चुका है. युवक के पकड़े जाने के बाद अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि इस तरह के स्टंट करने वालों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आए दिन कार से स्टंट करने वालों के कारनामे सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. ताजा मामला थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला है. जहां हाईवे पर एक कार चालक खतरनाक तरीके से कार से स्टंट करता हुआ दिखा. हाईवे से गुजर रहे लोगों ने स्टंट कर रहे युवक का वीडियो बना लिया. वहीं, ट्रैफिक विभाग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए गाड़ी का चालान किया. पुलिस विभाग का कहना है कि आरोपी कार चालक की तलाश भी की जा रही है.

दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक युवक द्वारा लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी से स्टंट किया गया. स्टंट इतना खतरनाक था कि हाईवे पर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. हाईवे से गुजर रहे लोगों ने युवक को स्टंट करता देख अपनी गाड़ियों को साइड में लगा लिया. वहीं, कुछ लोगों ने युवक की कार का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. नोएडा ट्रैफिक विभाग ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गाड़ी का 55,000 रुपये का चालान काट दिया. फिलहाल कार चालक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

हाईवे पर स्टंट करने वाले कार चालक की तलाश के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश के लिए संबंधित थाना पुलिस की टीम लगी हुई है. गाड़ी का चालान किया जा चुका है. युवक के पकड़े जाने के बाद अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि इस तरह के स्टंट करने वालों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.