साहिबगंज: शहर के संत जेवियर स्कूल के समीप प्रसिद्ध मां बायसी स्थान में एक चोर ने दो अलग-अलग समय पर मां की नाक की नथनी और मां काली के पैरों से पायल चुरा ली. चोरी की घटना के बाद चोर मौके से फरार हो गया. लेकिन पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
घटना शनिवार की सुबह की है. जब एक युवक मंदिर में घुसा. सबसे पहले इसी मंदिर के दूसरे हिस्से में मां काली के पैरों से चांदी की पायल को प्रणाम किया और उसे चुराकर भाग गया. फिर उसी दिन दोपहर में युवक आया है और मां बायसी की सोने की नथनी को प्रणाम किया और उसे चुराकर भाग गया. प्रतिदिन सुबह मंदिर खुलता है और दिनभर पूजा-अर्चना होती है. लेकिन इस मामले पर किसी की नजर नहीं पड़ी.
मंदिर की महिला पुजारी किसी काम से बाहर गई हुई थी, सोमवार की सुबह महिला पुजारी मंदिर पहुंची और ताला खोलकर पूजा करने की तैयारी कर रही थी. तभी उन्होंने देखा तो पाया कि मां की नाक से सोने की नथनी चोरी हो गई है. वहीं मां काली के पैरों से 10 तोले की चांदी की पायल भी चोरी हो गई है. जिसके बाद इस घटना की जानकारी नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता को दी गई. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो देखा गया कि एक ही चोर एक ही दिन अलग-अलग समय पर मंदिर में घुसा और माथा टेकने के बाद चोरी की. चोरी करने के इस अनोखे तरीके को देखकर लोग हैरान हैं.
क्या बोले थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. सीसीटीवी फुटेज देखी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बहुत जल्द युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा.
यह भी पढ़ें:
मंदिर से मूर्ति चोरी कर भाग रहे दो चोर को ग्रामीणों पकड़ा, एक की कर दी पिटाई - Theft in temple
कोडरमा में भगवान के घर चोरी, उमानाथ मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा के सात मुकुट ले भागे चोर