नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाई ओवर के पास 25 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हत्यारे की पहचान हो सके. बताया जा रहा है कि मृतक युवक दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर घर से निकला था.पुलिस मृतक का फोन कॉल डिटेल भी खंगाल रही है ताकि ये पता चल सके की उसने आखिरी बार किससे बात की थी.
मृतक युवक की पहचान जोहर अब्बास के रुप में हुई है. वो शास्त्री पार्क का रहने वाला था. वह पेशे से ड्राइवर था. मृतक की मां ने बताया की जौहर अब्बास गुरुवार रात दिन 9 बजे घर में था. इस बीच किसी ने उसे कॉल कर बुलाया, वह थोड़ी देर में आने कह कर घर से चला गया. कुछ देर बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो मां ने कॉल किया तो उसने जल्द आने की बात कही, लेकिन जब काफ़ी देर बाद वह नहीं लौटा तो मां ने दोबारा कॉल किया, तो पुलिसकर्मी ने फोन उठाया और जौहर अब्बास की मौत की सूचना दी.
पुलिस का कहना है की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हत्यारे की पहचान हो सके.
क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. चोरी स्नैचिंग लूटपाट के बाद अब हत्या की वारदात भी आम हो गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में लू ने ली बिहार के एक मजदूर की जान, 107 डिग्री बुखार में हुई मौत - Heat Stroke In Delhi
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक घंटे में मिल रहीं 9 फायर कॉल, जानिए- क्यों छाया दिल्ली में आग का संकट?