ETV Bharat / state

मारपीट के बाद तीन सगे भाइयों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या - murder in ghazipur - MURDER IN GHAZIPUR

खेत से शौच कर घर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन सगे भाईयो पर हत्या का आरोप है, जो कि वारदात के बाद से फरार है.

Etv Bharat
गाजीपुर में गोली मारकर युवक की हत्या (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 10:40 AM IST

गाजीपुर: जिले के गहमर थाना क्षेत्र में रविवार को उपेंद्र यादव खेत से घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से क्षेत्र मैं सनसनी फैल गई. हत्या करने का आरोप गांव के ही अन्य बिरादरी के तीन सगे भाइयों पर लगा है. जो वारदात के बाद से फरार हैं. इस हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद मौके पर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय मोर्चरी हाउस के लिए भिजवाया. परिजनों ने पुलिस से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

मिली जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के पथरा गदाईपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव पुत्र रामाशंकर यादव को रविवार की देर शाम खेत से घर आते समय रास्ते में ही गांव के ही दूसरी बिरादरी के तीन सगे भाइयों ने घेर लिया और कनपटी पर अवैध तमंचा सटाकर गोली मार दी. इस घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गोली से घायल युवक को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लेकर पहुंची. लेकिन, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-ब्यूटी पार्लर में सज रही दुल्हन की गोली मारकर हत्या, आने वाली थी बारात - bride murder in jhashi

परिजनों के मुताबिक रात करीब 8:30 बजे उपेंद्र यादव शौच करने के लिए खेत की तरफ गया हुआ था. वहां से वापस लौटते ही रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के ही दूसरी बिरादरी के तीन भाइयों ने उपेंद्र यादव को रोक लिया. जब तक उपेंद्र यादव कुछ समझ पाता उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर दो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली आई और छानबीन में जुट गई. उधर ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दीया था. इसके बाद मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

यह भी पढ़े-WATCH: कानपुर में सिंचाई विभाग के कर्मचारी को टक्कर मार 100 मीटर तक घसीट ले गई कार, मौत - road accident in kanpur

गाजीपुर: जिले के गहमर थाना क्षेत्र में रविवार को उपेंद्र यादव खेत से घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से क्षेत्र मैं सनसनी फैल गई. हत्या करने का आरोप गांव के ही अन्य बिरादरी के तीन सगे भाइयों पर लगा है. जो वारदात के बाद से फरार हैं. इस हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद मौके पर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय मोर्चरी हाउस के लिए भिजवाया. परिजनों ने पुलिस से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

मिली जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के पथरा गदाईपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव पुत्र रामाशंकर यादव को रविवार की देर शाम खेत से घर आते समय रास्ते में ही गांव के ही दूसरी बिरादरी के तीन सगे भाइयों ने घेर लिया और कनपटी पर अवैध तमंचा सटाकर गोली मार दी. इस घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गोली से घायल युवक को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लेकर पहुंची. लेकिन, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-ब्यूटी पार्लर में सज रही दुल्हन की गोली मारकर हत्या, आने वाली थी बारात - bride murder in jhashi

परिजनों के मुताबिक रात करीब 8:30 बजे उपेंद्र यादव शौच करने के लिए खेत की तरफ गया हुआ था. वहां से वापस लौटते ही रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के ही दूसरी बिरादरी के तीन भाइयों ने उपेंद्र यादव को रोक लिया. जब तक उपेंद्र यादव कुछ समझ पाता उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर दो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली आई और छानबीन में जुट गई. उधर ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दीया था. इसके बाद मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

यह भी पढ़े-WATCH: कानपुर में सिंचाई विभाग के कर्मचारी को टक्कर मार 100 मीटर तक घसीट ले गई कार, मौत - road accident in kanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.