गया: बिहार के गया में गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि जुआ खेलने के विवाद में युवक को गोली मारी गई थी. घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा ताज कॉलोनी मोहल्ला की है. यहां नदी में जुआ खेलने के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को लेकर अस्पताल जाने लगे. अस्पताल ले जाने के क्रम युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ताज कॉलोनी मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय मो. सद्दाम के रूप में की गई है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : गोलीबारी में युवक की मौत की घटना के बाद सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, सिटी डीएसपी पीएन साहू और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस गोली मारने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल हो गया. परिजनों की चीख पुकार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया है.
युवक की मौत के बाद आरोपी फरार : वहीं मौके पर मौजूद सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि "जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में मो. सद्दाम को उसी मोहल्ले के कल्लू उर्फ इम्तियाज ने गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में सद्दाम की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी कल्लू उर्फ इम्तियाज फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उसके मोबाइल को भी ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी."
ये भी पढ़ें : Gaya Crime : गया में अपराधियों ने बस स्टैंड के ठेकेदार को सीने में मारी गोली