शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दामाद ने अपने रिटायर्ड सफाई कर्मचारी ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रुपये का लेनदेन हत्या की वजह बताई जा रही है. ससुर ने दामाद के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा भी दर्ज करवाया था. घटना के बाद से आरोपी दामाद फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां चौक कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड सफाई कर्मचारी सालिग राम की दामाद संजय ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. सफाई कर्मचारी को गोली मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक तमंचे से गोली मारते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि सालिग राम अपनी बड़ी बेटी का मकान बनवा रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे दामाद से विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का कहना है कि सालिग राम ने दामाद पर दहेज का मुकदमा दर्ज कर रखा था. इसके अलावा दो लाख रुपए के लेनदेन को लेकर भी विवाद चल रहा था. रिटायर्ड सफाई कर्मचारी की हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सीओ सिटी सौम्या पांडे का कहना है कि आरसी मिशन थाना क्षेत्र के रौसर कोठी एरिया में शाम 4 बजे सालिग राम नामक एक वृद्ध (64 वर्ष) को उसके दामाद संजय वाल्मीकि ने गोली मार दी है, जिससे उनकी मौत हो गई है. इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बना दी गई हैं, इसमें एक सर्विलांस टीम, सदर बाजार टीम और आरसी मिशन टीम भी काम कर रही है. जल्द ही अभियुक्त पुलिस की हिरासत में होगा.
यह भी पढ़ें : मुख्तार की मौत के बाद बेटे अब्बास को भी जेल में सताने लगा जान का खतरा, बोला-हो सकती है हत्या - Abbas Ansari Fears Murder