अमेठी: जिले के जामो इलाके में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. युवक घर से शादी समारोह के लिए निकला था. उसके घर न लौटने पर परिजन तलाश करने के लिए निकले थे. युवक की निर्ममता से हत्या की सूचना पर पुलिस भी पहुंची. छानबीन में शव के पास ही बीयर की बोतलें पड़ी मिली हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जोरावरपुर मठिया गांव निवासी संजीव मिश्रा (27) सोमवार देर रात गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. हालांकि उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. परिजन मंगलवार सुबह युवक को खोजते हुए खेतों की तरफ पहुंचे तो उसका शव पड़ा मिला. संजीव की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. कुछ ही देर में घटनास्थल पर गांववालों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई.
पुलिस को आशंका है कि संजीव की हत्या किसी और जगह पर की गई और फिर शव लाकर खेत में फेंक दिया गया. जहां पर संजीव का शव मिला, वहां ज्यादा खून के निशान नहीं मिले हैं. घटना स्थल से कुछ दूर पर बीयर की बोतलें भी पड़ी मिलीं हैं. फिलहाल परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए टीमें लगा दी गई हैं. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.