ETV Bharat / state

बाथरूम में नहा रही महिला का युवक ने छिपकर बनाया वीडियो, लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर... - young man made an obscene video - YOUNG MAN MADE AN OBSCENE VIDEO

उत्तराखंड में महिला का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. हालांकि, लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई भी की. खबर में जानिए पूरा मामला...

ईटीवी भारत.
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 2, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 5:43 PM IST

अल्मोड़ा: रानीखेत की खड़ी बाजार में सुनार की दुकान में काम करने वाले बंगाली मूल के युवक ने क्षेत्र की महिला का अश्लील वीडियो बना डाला. ऐसा करते लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. जब इसकी जानकारी महिला को मिली तो वो मानसिक तनाव में आ गई और उसने इस संबंध में रानीखेत थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354सी व 354डी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. मामला 30 जून को दर्ज किया गया था.

रानीखेत के खड़ी बाजार में सुनार की दुकान में बंगाली मूल का युवक अयान पूले काम करता है. युवक धन्ताकारी दक्षिणपुर उगली वेस्ट बंगाल का रहने वाला है. पहाड़ों में अक्सर लोगों के घरों के बाथरूम घर से बाहर होते है. पीड़ित महिला के घर में भी बाथरूम सड़क के पास है. महिला अपने बाथरूम में रोजाना की तरह नहाने के लिए गयी थी. महिला को नहाने जाते देख आरोपी युवक कुछ देर बाद बाथरूम के पास पहुंच गया और दरवाजे के निचले हिस्से से महिला की वीडियो बना डाली.

हालांकि, आरोपी को ऐसा करते क्षेत्र के लोगों ने देख लिया. जब महिला को इस बात की जानकारी हुई तो वो मानसिक तनाव में आ गई. महिला ने तुरंत रानीखेत थाने में युवक की शिकायत कर तहरीर दी, जिसमें उसने बंगाली युवक पर उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

थाना प्रभारी अशोक धनकड़ ने बताया कि महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक अयान पूले को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. मामले की विवेचना एसआई हेमा कार्की कर रही हैं.

पढ़ें---

अल्मोड़ा: रानीखेत की खड़ी बाजार में सुनार की दुकान में काम करने वाले बंगाली मूल के युवक ने क्षेत्र की महिला का अश्लील वीडियो बना डाला. ऐसा करते लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. जब इसकी जानकारी महिला को मिली तो वो मानसिक तनाव में आ गई और उसने इस संबंध में रानीखेत थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354सी व 354डी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. मामला 30 जून को दर्ज किया गया था.

रानीखेत के खड़ी बाजार में सुनार की दुकान में बंगाली मूल का युवक अयान पूले काम करता है. युवक धन्ताकारी दक्षिणपुर उगली वेस्ट बंगाल का रहने वाला है. पहाड़ों में अक्सर लोगों के घरों के बाथरूम घर से बाहर होते है. पीड़ित महिला के घर में भी बाथरूम सड़क के पास है. महिला अपने बाथरूम में रोजाना की तरह नहाने के लिए गयी थी. महिला को नहाने जाते देख आरोपी युवक कुछ देर बाद बाथरूम के पास पहुंच गया और दरवाजे के निचले हिस्से से महिला की वीडियो बना डाली.

हालांकि, आरोपी को ऐसा करते क्षेत्र के लोगों ने देख लिया. जब महिला को इस बात की जानकारी हुई तो वो मानसिक तनाव में आ गई. महिला ने तुरंत रानीखेत थाने में युवक की शिकायत कर तहरीर दी, जिसमें उसने बंगाली युवक पर उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

थाना प्रभारी अशोक धनकड़ ने बताया कि महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक अयान पूले को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. मामले की विवेचना एसआई हेमा कार्की कर रही हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Jul 2, 2024, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.