ETV Bharat / state

दिनदहाड़े युवक का किया अपहरण, पुलिस ने घायल अवस्था में जंगल से किया दस्तयाब, ये है मामला - Kidnapped youth found injured - KIDNAPPED YOUTH FOUND INJURED

झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एक अपहृत किए गए युवक को जंगल से दस्तयाब किया है. युवक को पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ़ निकाला. मामले में एक युवक को डिटेन किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Kidnapped youth found injured
अपहृत युवक घायल अवस्था में दस्तयाब (7)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 8:33 PM IST

Updated : May 15, 2024, 11:09 PM IST

अपहृत युवक को घायल अवस्था में किया दस्तयाब (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को राड़ी के बालाजी इलाके से अपहृत किए गए एक युवक को 24 घंटे की भीतर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने राड़ी के बालाजी इलाके से एक युवक रामचरण गौड़ को बंधक बनाकर उसका अपहरण कर लिया था. जिसे बुधवार को लक्ष्मीपुरा के जंगल से घायल अवस्था में दस्तयाब किया गया है. जिसे फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है.

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शहर के बसेड़ा मोहल्ला निवासी दीपा ने उसके पति रामचरण गौड़ के अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि मंगलवार को कुछ बदमाश उनके पति रामचरण से टाइल्स लगवाने की बात करने आए थे. बाद में उन्होंने रामचरण को राड़ी के बालाजी इलाके में मिलने बुलाया था. जिसके बाद से रामचरण से संपर्क नहीं हो पाया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था.

पढ़ें: अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने धरे 2 आरोपी, अपहृत को करवाया मुक्त

चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई. वहीं पुलिस के खुफिया तंत्र को भी एक्टिव किया गया, जिसके बाद लक्ष्मीपुरा के जंगलों में युवक की लोकेशन ट्रैस की गई. जिसके बाद रामचरण को घायल अवस्था में दस्तयाब किया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस की भनक लगने पर अपरहणकर्ता युवक को मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है. फिलहाल अनुसंधान जारी है. थाना प्रभारी ने प्रारंभिक रूप से युवक के अपहरण का कारण उसके साले का किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग से जुड़ा माना है. हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

अपहृत युवक को घायल अवस्था में किया दस्तयाब (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को राड़ी के बालाजी इलाके से अपहृत किए गए एक युवक को 24 घंटे की भीतर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने राड़ी के बालाजी इलाके से एक युवक रामचरण गौड़ को बंधक बनाकर उसका अपहरण कर लिया था. जिसे बुधवार को लक्ष्मीपुरा के जंगल से घायल अवस्था में दस्तयाब किया गया है. जिसे फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है.

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शहर के बसेड़ा मोहल्ला निवासी दीपा ने उसके पति रामचरण गौड़ के अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि मंगलवार को कुछ बदमाश उनके पति रामचरण से टाइल्स लगवाने की बात करने आए थे. बाद में उन्होंने रामचरण को राड़ी के बालाजी इलाके में मिलने बुलाया था. जिसके बाद से रामचरण से संपर्क नहीं हो पाया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था.

पढ़ें: अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने धरे 2 आरोपी, अपहृत को करवाया मुक्त

चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई. वहीं पुलिस के खुफिया तंत्र को भी एक्टिव किया गया, जिसके बाद लक्ष्मीपुरा के जंगलों में युवक की लोकेशन ट्रैस की गई. जिसके बाद रामचरण को घायल अवस्था में दस्तयाब किया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस की भनक लगने पर अपरहणकर्ता युवक को मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है. फिलहाल अनुसंधान जारी है. थाना प्रभारी ने प्रारंभिक रूप से युवक के अपहरण का कारण उसके साले का किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग से जुड़ा माना है. हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Last Updated : May 15, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.