जहानाबादः बिहार में पकड़ौआ विवाह का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में जहानाबाद में एक युवक को उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह खेत में गेहूं की फसल तैयार करवा रहा था. हालांकि साजिशकर्ता अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूरा मामला जिले के घोसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव का बताया जा रहा है.
गेहूं खेत से किया अपहरणः यह घटना रविवार की है. पीड़ित युवक की पहचान कौशल किशोर के रूप में हुई है. किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागकर घर पहुंचा. उसने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किस तरह साजिशकर्ता उसे अपहरण कर लिए. युवक के अनुसार वह खेत में गेहूं तैयार करवा रहा था. इसी दौरान कुछ लोग सफेद स्कॉर्पियो से खेत के पास आते हैं और युवक को फोन कर बुलाते हैं. बात करने के बहाने उसे वाहन में जबरन बैठाकर फरार हो जाते हैं.
इस तरह बची जानः युवक ने बताया कि उसे स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने मेरे साथ मारपीट भी की और उसका मोबाइल फोन और सोने का हनुमानी(लॉकेट) छीन लिया. इसके बाद उसे मसौढ़ी ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. युवक के मुताबिक कमरे में बंद करने के बाद सभी लोग खाना लाने बाहर चला गया. इसी दौरान युवक किसी तरह खिड़की तोड़कर घर से बाहर निकल गया और भागकर घर पहुंचा.
"मुझे मेरे खेत से अपहरण कर लिया गया और मसौढ़ी ले जाकर एक घर में रखा गया. रखवाली कर रहे लोग खाना लाने के लिए जब बाहर गए तो खिड़की तोड़कर मैं मौके से फरार हो गया. मेरे साथ मारपीट भी हुई. मोबाइल फोन और लॉकेट छीन लिया." -कौशल किशोर, पीड़ित
इधर, परिजनों को जैसे ही अपहरण की जानकारी मिली थी. रविवार को ही पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी. इसी दौरान शाम में युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. युवक के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज की गई है. गुमानी बगीचा के निवासी महेश यादव को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़ौआ विवाह के लिए अपहरण किया गया है.
"श्रीपुर के एक लड़का को कुछ लोगों द्वारा शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया गया था. लेकिन लड़का मौके से फरार हो गया. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है." -ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष, घोसी
यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी वाले लड़के ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव तो लड़की पक्ष ने रची पकड़ौआ विवाह की साजिश - Bihar Pakadwa Vivah