धौलपुर : सरमथुरा थाना क्षेत्र के खिन्नोट गांव में जंगली जानवर का आतंक मचा हुआ है. मंगलवार देर रात जंगली जानवर के हमले में एक युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सरमथुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी जंगली जानवर गांव में पशुओं पर हमला कर चुके हैं. इसमें दो पशुओं की मौत हो चुकी है.
हमले में घायल युवक श्रीराम मीणा ने बताया कि रात के वक्त वह खेत पर काम करके वापस घर की ओर लौट रहा था. इस दौरान किसी जंगली जानवर ने अचानक उस पर हमला कर दिया.
जंगली जानवर ने युवक के पैर को बुरी तरह से घायल कर दिया. युवक की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्हें देखकर जंगली जानवर भाग निकला. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. इस सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
पशुओं पर भी हमला किया था: ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी अज्ञात जानवर पशुओं पर हमला कर चुका था. इससे दो पशुओं की मौत हो गई थी. गांव में जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं. वहीं, वन विभाग की टीम जंगली जानवर की पहचान करने के साथ उसे पकड़ने के लिए प्रयासरत है.