कानपुर: जिले के ककवन थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद से गांव में कई थानो का फोर्स तैनात है. गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, ककवन थाना क्षेत्र के मकरन्दी निवादा मजरा के ग्राम कसिगवां निवासी कुलदीप उर्फ कल्लू अपने चाचा विजय सिंह पुत्र भारत सिंह के साथ रोज की तरह साइकिल से कसिगवां पीने का पानी भरने गया था. क्योंकि कसिगवां सहित मकरन्दी निवादा के पूरे गांव में खारा पानी आता है. कसिगवां गांव के एक दो नलों का पानी पीने योग्य है. ग्रामीणों की मानें तो पानी भरने को लेकर किसी बात को लेकर दोनों का विवाद उत्पन्न हुआ था. जिसके बाद पहले से घात लगाकर बैठे गुड्डन राठौर ने पानी भरकर वापस लौट रहे कुलदीप और विजय पर कुल्हाड़ी से पीछे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे कुलदीप की मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक को मरणासन्न करते हुए आरोपी कुल्हाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. जैसे ही वारदात की सूचना युवक के परिवार वालों को मिली तो कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.
एडीसीपी विजयेद्र द्विवेदी ने बताया कि ककवन थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें-बरेली में गोली मारकर बुजुर्ग किसान की हत्या, हमलावरों ने नदी में फेंकी लाश