झांसी : घर पर बज रहीं शहनाइयां अचानक खामोश हो गईं. बारात के स्वागत की तैयारियां भी धरी रह गईं. जिस घर में शादी की खुशियों से हर कोई सराबोर था, वह अवाक रह गया. दरअसल, बारात पहुंचने से कुछ देर पहले ही पता चला कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और उसकी दो पत्नियां व तीन बच्चे हैं. हुआ यह कि दूल्हे की दोनों बीवियां पुलिस को लेकर सीधे उस घर में पहुंच गईं, जहां बारात आनी थी. पुलिस ने दुल्हन पक्ष को सारी बात बता दी. इधर, बताते हैं कि दूल्हे को इसकी भनक लग गई और वह बारात लेकर ही नहीं आया. बारात जालौन से आनी थी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है.
मामला मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बसोबई का है. यहां जालौन निवासी जितेंद्र की शादी तय हुई थी. बारात आने का भी समय हो गया था. इसी बीच हंगामा शुरू हो गया. दो महिलाएं पुलिस के साथ आ धमकीं. उनका कहना था कि यह शादी नहीं हो सकती. इसमें से एक ने अपना नाम विनीता बताया. कहा कि वह दूल्हे की पहली पत्नी है. जबकि दूसरी महिला का नाम पूजा था. उसने कहा कि उसे धोखे में रखकर जितेंद्र ने शादी की थी. अब वह तीसरी शादी करने जा रहा है. यह सुनकर लड़की के घरवाले दंग रह गए. क्योंकि जितेंद्र ने लड़की और उसके परिवार को यही बताया था कि वह अविवाहित है.
जालौन जिला निवासी पहली पत्नी पूजा ने बताया कि उसको मोहल्ले वालों ने जानकारी दी कि उसका पति जितेंद्र एक और शादी करने जा रहा है. सुनकर वह हैरान हो गई और वह अपने परिवारजनों और पुलिस को लेकर झांसी के उस गांव पहुंची, जहां उसका पति तीसरी शादी करने जा रहा था. लड़की के परिजनों को सूचना देकर शादी तुड़वा दी.
वहीं हमीरपुर के राठ निवासी पूजा दूसरी पत्नी विनीता ने बताया कि उसे पता ही नहीं था कि उसके पति ने दूसरी शादी भी की है. अब पता चला है कि वह तीसरी शादी करने जा रहा था. शादी के समय उसने उसको बताया था कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, लेकिन बाद में उसको जानकारी हुई कि पहली पति जीवित है और वहां वह आता-जाता रहता है.
हरिमोहन सिंह, सीओ मोठ ने बताया कि सूचना मिली थी कि तीसरी शादी हो रही है. जिस पर उन्होंने पुलिस को भेजा. तहरीर नहीं मिली है. मौके पर जाकर शादी को रुकवा दिया गया है. अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.