नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पहचान छुपाकर एक युवती का शोषण किया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपनी असली पहचान छुपाते हुए पहले युवती से दोस्ती की, फिर उससे शारीरिक संबंध बनाए और अंततः शादी कर ली. पीड़िता को जब बाद में पता चला कि आरोपी ने पहचान छुपाकर उससे शादी की है, तो वह बेहद आहत हुई.
पीड़िता ने थाना खोड़ा में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान समीर, पुत्र मोहम्मद सगीर हुसैन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी समीर के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पीड़िता और उसके परिवार का इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया है. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़िता के साथ लगातार शारिरिक संबंध बनाया जाता है. वहीं, पहचान उजागर होने के बाद आरोपी द्वारा लगातार पीड़िता को प्रताड़ित किया गया. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, ताकि उसे सजा दिलाई जा सके.
ये भी पढ़ें: