ETV Bharat / state

गिरिडीह में बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरा, करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश - Young Man Dies In Giridih - YOUNG MAN DIES IN GIRIDIH

Youth dies due to electric shock.गिरिडीह में शनिवार को हृदयविदारक घटना हुई है. 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से युवक की जान चली गई है. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की.

Youth Dies Due To Electric Shock
घटना के बाद पीड़ित परिजनों से बात करते पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 8:46 PM IST

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद प्रखंड की मोतीलेदा पंचायत के बरमसिया टोला में शनिवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बरमसिया टोला निवासी मुन्ना राणा के पुत्र कमलदेव राणा के रूप में की गई है.

11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आया युवक

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घर की छत के ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार शनिवार की अहले सुबह अचानक टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में कमलदेव आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार हाई वोल्टेज तार को घर के ऊपर से हटाने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यदि बिजली विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो सड़क जाम करेंगे.

घटना के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे गांव

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी और सीओ प्रियंका प्रियदर्शी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया.मौके पर बीडीओ और सीओ ने मुआवजे के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात की. जिसके बाद तत्काल सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के द्वारा पीड़ित परिवार को 20 हजार नगद सहायता राशि उपलब्ध कराई गई. वहीं बिजली विभाग की तरफ से एक लाख मुआवजा के रूप में देने की बात पर सहमति बनी. जिसमें तत्काल 20 हजार नगद पीड़ित परिवार को विभाग के कर्मी द्वारा दिया गया.

पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. मौके पर बीडीओ ने पीड़ित परिवार को सरकारी आवास, पेंशन समेत अन्य सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद शव को बेंगाबाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

कई जनप्रतिनिधि पर घटनास्थल पहुंचे

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता कोलेश्वर वर्मा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिया. मौके पर मनोज वर्मा, दिनेश वर्मा समेत अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

बताते चलें कि मृत युवक के पिता दोनों पैर से दिव्यांग हैं. मृतक अपने घर बड़ा पुत्र था और घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. वह अपने पीछे माता-पिता के अलावे दो छोटे-भाई बहन छोड़ गया है. घटना के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ये भी पढ़ें-

करंट लगने से अलग-अलग घटनाओं में युवती की मौत, दो अन्य झुलसे

Giridih News: करंट लगने से एक शख्स की मौत, फास्टफूड की चलाता था दुकान

Electrocution In Giridih:अर्थिंग तार की चपेट में आने से बच्ची की हुई मौत, लोगों ने मौत के लिए विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद प्रखंड की मोतीलेदा पंचायत के बरमसिया टोला में शनिवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बरमसिया टोला निवासी मुन्ना राणा के पुत्र कमलदेव राणा के रूप में की गई है.

11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आया युवक

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घर की छत के ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार शनिवार की अहले सुबह अचानक टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में कमलदेव आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार हाई वोल्टेज तार को घर के ऊपर से हटाने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यदि बिजली विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो सड़क जाम करेंगे.

घटना के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे गांव

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी और सीओ प्रियंका प्रियदर्शी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया.मौके पर बीडीओ और सीओ ने मुआवजे के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात की. जिसके बाद तत्काल सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के द्वारा पीड़ित परिवार को 20 हजार नगद सहायता राशि उपलब्ध कराई गई. वहीं बिजली विभाग की तरफ से एक लाख मुआवजा के रूप में देने की बात पर सहमति बनी. जिसमें तत्काल 20 हजार नगद पीड़ित परिवार को विभाग के कर्मी द्वारा दिया गया.

पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. मौके पर बीडीओ ने पीड़ित परिवार को सरकारी आवास, पेंशन समेत अन्य सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद शव को बेंगाबाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

कई जनप्रतिनिधि पर घटनास्थल पहुंचे

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता कोलेश्वर वर्मा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिया. मौके पर मनोज वर्मा, दिनेश वर्मा समेत अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

बताते चलें कि मृत युवक के पिता दोनों पैर से दिव्यांग हैं. मृतक अपने घर बड़ा पुत्र था और घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. वह अपने पीछे माता-पिता के अलावे दो छोटे-भाई बहन छोड़ गया है. घटना के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ये भी पढ़ें-

करंट लगने से अलग-अलग घटनाओं में युवती की मौत, दो अन्य झुलसे

Giridih News: करंट लगने से एक शख्स की मौत, फास्टफूड की चलाता था दुकान

Electrocution In Giridih:अर्थिंग तार की चपेट में आने से बच्ची की हुई मौत, लोगों ने मौत के लिए विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.