नई दिल्ली: छतरपुर स्थित राजपुर खुर्द एक्सटेंशन में पांचवें फ्लोर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. यहां पर वह अपनी महिला मित्र से मिलने आया था. मृतक के स्वजन ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि उसने महिला मित्र से झगड़ा होने पर आत्महत्या की है. उसका नाम पंकज सिंह नेगी उम्र 23 बताया जा रहा है, जो मूलरूप से उतराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला था. वर्तमान में दिल्ली के चिराग इलाके में परिवार के साथ रहता था और एक बार में नौकरी करता था.
दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 25 मार्च को होली के दिन रात करीब 10 बजे मैदानगढ़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक राजपुर खुर्द एक्सटेंशन में बेहोश पड़ा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक का शव जमीन पर पड़ा है. पूछताछ में पता चला कि वह अपनी महिला मित्र से मिलने आया था और अत्यधिक नशे में था. इस दौरान उसकी महिला मित्र से बहस हो गई. फिर वह वहां से चला गया. वहां से जाने के बाद उसने महिला मित्र का फोन नहीं उठाया. इसी बीच वह बिल्डिंग की 5वीं फ्लोर से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया.
- यह भी पढ़ें- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
बेटे की हत्या की गई, जांच होः वहीं, मृतक के स्वजन ने आरोप लगाया है कि पंकज की हत्या की गई है. पंकज की मां प्रतिभा नेगी ने कहा कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. उसकी मौत के कारण की जांच होनी चाहिए. प्रतिभा ने बताया कि महिला ने उनके बेटे को अपने पास बुलाया था. महिला ने प्रतिभा को बताया था कि पंकज बार बार बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच की जा रही है.