ETV Bharat / state

उत्पाद सिपाही बहाली: साहिबगंज में रांची के युवक की मौत, दौड़ लगाने के दौरान हुआ था बेहोश - Excise constable recruitment

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 2:19 PM IST

Excise constable recruitment Death. साहिबगंज में उत्पाद सिपाही की बहाली में पहुंचे रांची के युवक की मौत हो गई. दौड़ के दौरान युवक बेहोश हो गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Excise constable recruitment Death
बहाली के दौरान की तस्वीर (ईटीवी भारत)

साहिबगंज: जिले में उत्पाद सिपाही की बहाली में पहुंचे रांची के युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रांची के नामकुम निवासी 22 वर्षीय विकास लिंडा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दौड़ के दौरान विकास लिंडा बेहोश हो गया. जिसकेन बाद पुलिस के जवान और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था. लेकिन रात में अचानक उसकी मौत हो गई.

उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान युवक की मौत (ईटीवी भारत)

मौत की खबर सुनते ही जिरवाबाड़ी थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया कि मौत की खबर मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे और युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा.

बता दें कि जैप 9 में उत्पाद विभाग में सिपाही पद के लिए शारीरिक जांच की जा रही है. यह भर्ती 22 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी. इस भर्ती में करीब 7 हजार युवक-युवतियों के भाग लेने की संभावना है. झारखंड और बिहार के हर जिले से युवा पहुंच रहे हैं. इस बीच चिलचिलाती धूप में 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना युवाओं के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है. हर दिन युवा बेहोश हो रहे हैं. इससे पहले भी दौड़ में पलामू में दो युवकों की मौत हो चुकी है.

साहिबगंज: जिले में उत्पाद सिपाही की बहाली में पहुंचे रांची के युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रांची के नामकुम निवासी 22 वर्षीय विकास लिंडा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दौड़ के दौरान विकास लिंडा बेहोश हो गया. जिसकेन बाद पुलिस के जवान और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था. लेकिन रात में अचानक उसकी मौत हो गई.

उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान युवक की मौत (ईटीवी भारत)

मौत की खबर सुनते ही जिरवाबाड़ी थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया कि मौत की खबर मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे और युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा.

बता दें कि जैप 9 में उत्पाद विभाग में सिपाही पद के लिए शारीरिक जांच की जा रही है. यह भर्ती 22 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी. इस भर्ती में करीब 7 हजार युवक-युवतियों के भाग लेने की संभावना है. झारखंड और बिहार के हर जिले से युवा पहुंच रहे हैं. इस बीच चिलचिलाती धूप में 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना युवाओं के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है. हर दिन युवा बेहोश हो रहे हैं. इससे पहले भी दौड़ में पलामू में दो युवकों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:

उत्पाद सिपाही बहाली: पलामू में 2 अभ्यर्थियों की मौत की पुष्टि, दो अन्य मौत के बारे में की जा रही जांच - Excise constable recruitment Death

उत्पाद सिपाही भर्ती में हो रही मौत को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन, एसओपी तैयार - Excise constable recruitment

उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में अभ्यर्थियों की मौत पर बीजेपी ने साधा हेमंत सरकार पर निशाना, मामले की न्यायिक जांच की मांग - BJP Targeted Hemant

Last Updated : Sep 1, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.