ETV Bharat / state

33 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप - Electrocution In Koderma - ELECTROCUTION IN KODERMA

Young man died in Koderma .कोडरमा में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक 33 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया था. घटना के बाद लोगों में विद्युत विभाग के प्रति रोष है.

ELECTROCUTION IN KODERMA
कोडरमा का तिलैया थाना और मृतक की फाइल फोटो. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 1:51 PM IST

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास में बन रहे ओवरब्रिज के पास सोमवार रात 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान भदोडीह निवासी अहमद खान के पुत्र इकबाल खान के रूप में की गई.

घटना के संबंध में जानकारी देते मृत युवक के परिजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

युवक नमाज अदा करने गया था छत पर

जानकारी के मुताबिक इकबाल अपनी छत पर नमाज अदा करने जा रहा था. इस क्रम में वह छत के ऊपर से गुजरे 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इकबाल मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

परिजनों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृत युवक के मामा ने बताया कि तार को हटाने के लिए कई बार विभाग को आवेदन दिया गया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनके भांजे की मौत से पहले यहां तीन और लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है. लेकिन फिर भी विभाग की नींद नहीं खुल रही है.

लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष

वहीं घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों ने कहा कि यदि जल्द तार का यहां से हटाया नहीं गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. हालांकि घटना के बाद भी बिजली विभाग का कोई पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-

खेत में काम करने गई महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - Woman died due to electric shock

गिरिडीह के सरिया पूर्व प्रमुख के घर का बुझ गया चिराग, करंट लगने से बेटे की हुई मौत

बहन की डोली सजने से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी से एक दिन पहले युवक की करंट लगने से मौत - Man died due to electric shock

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास में बन रहे ओवरब्रिज के पास सोमवार रात 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान भदोडीह निवासी अहमद खान के पुत्र इकबाल खान के रूप में की गई.

घटना के संबंध में जानकारी देते मृत युवक के परिजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

युवक नमाज अदा करने गया था छत पर

जानकारी के मुताबिक इकबाल अपनी छत पर नमाज अदा करने जा रहा था. इस क्रम में वह छत के ऊपर से गुजरे 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इकबाल मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

परिजनों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृत युवक के मामा ने बताया कि तार को हटाने के लिए कई बार विभाग को आवेदन दिया गया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनके भांजे की मौत से पहले यहां तीन और लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है. लेकिन फिर भी विभाग की नींद नहीं खुल रही है.

लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष

वहीं घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों ने कहा कि यदि जल्द तार का यहां से हटाया नहीं गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. हालांकि घटना के बाद भी बिजली विभाग का कोई पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-

खेत में काम करने गई महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - Woman died due to electric shock

गिरिडीह के सरिया पूर्व प्रमुख के घर का बुझ गया चिराग, करंट लगने से बेटे की हुई मौत

बहन की डोली सजने से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी से एक दिन पहले युवक की करंट लगने से मौत - Man died due to electric shock

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.