पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा गोड्डा मुख्य मार्ग पर धरमपुर गांव के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में 20 वर्षीय जोसेफ हेम्ब्रम की मौत हो गयी. जबकि 17 वर्षीय सुनीराम हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर का ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान उसने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये. टक्कर में 20 वर्षीय जोसेफ टुडू की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा सुनीराम गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया जहां सुनीराम का इलाज किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: इधर, टक्कर के बाद ड्राइवर घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने लिट्टीपाड़ा गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिमलौंग ओपी की पुलिस वहां पहुंची और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं सुनी. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने और लापरवाह ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं.
सिमलौंग ओपी प्रभारी टिंकू रजक ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाया, ताकि अन्य लोगों को सड़क जाम से मुक्ति मिल सके. ओपी प्रभारी ने बताया कि सड़क जाम की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है और जल्द ही ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया जायेगा और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यह भी पढ़ें: टैंकर की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, मालवाहक की टक्कर से गड्ढे में कार के गिरने से हादसा
यह भी पढ़ें: रांची में सड़क दुर्घटनाः कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा