सवाई माधोपुर: रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी का लक्खी मेले में दर्शन करने आए एक युवक की दुर्ग स्थित पदम तलाब में डूबने से मौत हो गई. कुंडेरा थाना हेड कांस्टेबल सुनील यादव ने बताया कि रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश में दर्शन करने के लिए आए एक युवक की दुर्ग स्थित पदम तलाब में डूबने से मौत हो गई. हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक युवक धारासिंह (17 वर्ष) उर्फ कालू पुत्र हीरालाल बहरोड़ निवासी है.
दर्शन के दौरान युवक दुर्ग स्थित पदम तलाब में अपने दोस्तों के साथ तलाब में नहाने चला गया. तलाब में नहाते समय युवक धारासिंह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना के बाद गोताखोर और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. जहां सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत कर युवक के शव को तलाब से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है.
पढ़ें: खेत में बने पौंड में डूब रहे भतीजे को बचाने कूदा ताऊ, दोनों की मौत - Two died due to drowning
हेड कांस्टेबल ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. एक के बाद एक घटनाएं घटित हो रही हैं. बारिश के कारण दुर्ग के तलाब लबालब भरे हुए हैं. जिला प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है. इसके बाउजूद भी दुर्ग में गुरुवार को ये घटनाक्रम हो गया. जिसमें एक युवक जो गणेश जी के दर्शन करने आया था. जिसकी पदम तलाब में डूबने से मौत हो गई.