ETV Bharat / state

मिनी बस की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाजपा विधायक ने किया प्रदर्शन - ACCIDENT IN BHILWARA

भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाने में मिनी बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय विधायक ने प्रदर्शन किया.

Accident in Bhilwara
भाजपा विधायक ने किया प्रदर्शन (Photo ETV Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 1:59 PM IST

भीलवाड़ा: जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से अनुबंधित एक निजी बस ने शुक्रवार शाम को राह चलते दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में शनिवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और आश्रितों में एक को हिंदुस्तान जिंक में नौकरी देने की मांग को लेकर गुलाबपुरा की सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया कि गुलाबपुरा रेफरल अस्पताल के निकट शुक्रवार को एक मिनी बस ने पैदल जा रहे दो राहगीरों को टक्कर मार दी. इस हादसे में गुलाबपुरा निवासी 24 वर्षीय हरिओम वर्मा पिता राजेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय प्रिंस पिता हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को वहां एकत्र हुए ग्रामीण अस्पताल लेकर आए.

पढ़ें: सोनीपत से मेहंदीपुर बालाजी जा रहे परिवार के 4 लोग घायल, बच्चा समेत 3 की मौत

गुलाबपुरा थाना पुलिस ने मिनी बस को जब्त कर लिया. बाद में शनिवार को भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने ग्रामीणों और मृतक के परिजनों के साथ अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हिंदुस्तान जिंक पर आरोप आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मृतक बहुत गरीब परिवार से है. यह हादसा उन पर बड़ा वज्रपात है. क्योंकि मिनी बस हिंदुस्तान जिंक से अनुबंधित थी, इसलिए ​जिंक को इस मामले में मृतक के परिजनों व घायल को मुआवजा देना चाहिए. इस मामले को लेकर उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मोर्चरी के बाहर हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ धरना भी दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान जिंक में कई बार हादसे होते हैं, लेकिन हिंदुस्तान जिंक लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रही.

भीलवाड़ा: जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से अनुबंधित एक निजी बस ने शुक्रवार शाम को राह चलते दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में शनिवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और आश्रितों में एक को हिंदुस्तान जिंक में नौकरी देने की मांग को लेकर गुलाबपुरा की सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया कि गुलाबपुरा रेफरल अस्पताल के निकट शुक्रवार को एक मिनी बस ने पैदल जा रहे दो राहगीरों को टक्कर मार दी. इस हादसे में गुलाबपुरा निवासी 24 वर्षीय हरिओम वर्मा पिता राजेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय प्रिंस पिता हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को वहां एकत्र हुए ग्रामीण अस्पताल लेकर आए.

पढ़ें: सोनीपत से मेहंदीपुर बालाजी जा रहे परिवार के 4 लोग घायल, बच्चा समेत 3 की मौत

गुलाबपुरा थाना पुलिस ने मिनी बस को जब्त कर लिया. बाद में शनिवार को भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने ग्रामीणों और मृतक के परिजनों के साथ अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हिंदुस्तान जिंक पर आरोप आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मृतक बहुत गरीब परिवार से है. यह हादसा उन पर बड़ा वज्रपात है. क्योंकि मिनी बस हिंदुस्तान जिंक से अनुबंधित थी, इसलिए ​जिंक को इस मामले में मृतक के परिजनों व घायल को मुआवजा देना चाहिए. इस मामले को लेकर उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मोर्चरी के बाहर हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ धरना भी दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान जिंक में कई बार हादसे होते हैं, लेकिन हिंदुस्तान जिंक लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.