ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में युवक का मर्डर कर शव फेंका, जमीन को लेकर हुए विवाद में हत्या की आशंका - Dispute In Sitamarhi - DISPUTE IN SITAMARHI

Murder In Sitamarhi: सीतामढ़ी में एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शव को फेंक कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में युवक को जान से मारा गया है. मामला जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र का है.

Dispute In Sitamarhi
सीतामढ़ी में युवक का मर्डर कर शव फेंका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 8:32 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को फेंक अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

युवक के शव बरामद किया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक के शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी जानकारी और स्थानीय बाजपट्टी थाने को दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची बाजपट्टी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी संतोष पटेल के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि जमीनी विवाद को लेकर उक्त युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाजपट्टी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वही बाजपट्टी थाना अध्यक्ष ने कहा कि

"युवक के शव को बरामद किया गया है. मामले को लेकर मृतक के पिता द्वारा आवेदन दिए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है. जल्द की दोषी को जेल के अंदर डाला जाएगा." - थाना अध्यक्ष, बाजपट्टी थाना

सहरसा में भी हुई हत्या: बता दें कि बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है. अभी एक दिन पहले ही सहरसा में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना डरहार थाना क्षेत्र के गढ़िया लोहार गांव के बख्तर बाबा के समीप घटा. जहां से पुलिस ने शव बरामद किया. बताया जा रहा था कि युवक अपने दोस्त की शादी में बारात गया था. जहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. रविवार को सुबह कुछ ग्रामीण भैंस चराने के लिए बहियार जा रहे थे. जहां उसके शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी.

इसे भी पढ़े- दोस्त की शादी में गये युवक की हत्या, सुबह खेत में पुलिस को मिला गला रेता हुआ शव - Murder By Slitting The Throat

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को फेंक अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

युवक के शव बरामद किया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक के शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी जानकारी और स्थानीय बाजपट्टी थाने को दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची बाजपट्टी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी संतोष पटेल के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि जमीनी विवाद को लेकर उक्त युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाजपट्टी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वही बाजपट्टी थाना अध्यक्ष ने कहा कि

"युवक के शव को बरामद किया गया है. मामले को लेकर मृतक के पिता द्वारा आवेदन दिए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है. जल्द की दोषी को जेल के अंदर डाला जाएगा." - थाना अध्यक्ष, बाजपट्टी थाना

सहरसा में भी हुई हत्या: बता दें कि बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है. अभी एक दिन पहले ही सहरसा में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना डरहार थाना क्षेत्र के गढ़िया लोहार गांव के बख्तर बाबा के समीप घटा. जहां से पुलिस ने शव बरामद किया. बताया जा रहा था कि युवक अपने दोस्त की शादी में बारात गया था. जहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. रविवार को सुबह कुछ ग्रामीण भैंस चराने के लिए बहियार जा रहे थे. जहां उसके शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी.

इसे भी पढ़े- दोस्त की शादी में गये युवक की हत्या, सुबह खेत में पुलिस को मिला गला रेता हुआ शव - Murder By Slitting The Throat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.