पलामू: जिले के छत्तरपुर सदर थाना क्षेत्र के देवताही गांव के सिरसिया टोला में घर से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मगर यादव के 28 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक के गले में निशान भी मिले हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
दरअसल, रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि देवताही गांव में एक युवक का शव घर पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया. युवक के गले पर गहरे निशान मिले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी होने की बात बतायी जा रही है.
छानबीन में जुटी पुलिस
इस संबंध में छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पलामू: बाइकों की टक्कर में 2 की मौत, दो की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें: बाइक सवार अपराधियों ने हत्याकांड के आरोपी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती