ETV Bharat / state

रांची के हरिओम टावर में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह - Suicide in Hariom Tower

Suicide in Hariom Tower. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिओम टावर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पूरा मामला शनिवार देर रात का है. युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बताई है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 6:43 AM IST

Suicide in Hariom Tower
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

रांची: रांची के हरिओम टावर में एक और युवक ने आत्महत्या कर ली. हरिओम टावर आत्महत्या को लेकर काफी विवादों में रहा है. दर्जनों कोचिंग सेंटर वाले इस टावर में कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. ताजा मामला शनिवार देर रात का है. इस बार अंकित नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली है.

अंकित रांची के मारवाड़ी कॉलेज का बीकॉम का छात्र था. वह रांची के पंडरा इलाके में रहता था. हरिओम टावर में छात्र की आत्महत्या करने की खबर मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

सुसाइड नोट बरामद

अंकित की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में बहुत कुछ स्पष्ट तो नहीं है लेकिन इतना जरूर लिखा है कि वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था और अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है, उसने यह भी लिखा है कि उसकी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

उसने परिवार वालों से भी अच्छे से रहने और दादी का ख्याल रखने को कहा है. हरिओम टावर के गार्ड ने बताया कि टावर की सभी दुकानें लगभग बंद थीं, उसी दौरान कुछ गिरने की तेज आवाज आई, जिसके बाद एक युवक जमीन पर पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जांच जारी

लालपुर थाना प्रभारी आदिनाथ महतो ने बताया कि हरिओम टावर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने जीवन में असफलता को अपनी मौत का कारण बताया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज ने की आत्महत्या, दो दिन पहले बुखार होने पर हुआ था भर्ती - Patient committed suicide

संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने बताया जमीन विवाद में की गई हत्या - Dead body found

रांची जेल में सुसाइडः पत्नी की हत्या के आरोपित ने दी जान - Suicide in jail

रांची: रांची के हरिओम टावर में एक और युवक ने आत्महत्या कर ली. हरिओम टावर आत्महत्या को लेकर काफी विवादों में रहा है. दर्जनों कोचिंग सेंटर वाले इस टावर में कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. ताजा मामला शनिवार देर रात का है. इस बार अंकित नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली है.

अंकित रांची के मारवाड़ी कॉलेज का बीकॉम का छात्र था. वह रांची के पंडरा इलाके में रहता था. हरिओम टावर में छात्र की आत्महत्या करने की खबर मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

सुसाइड नोट बरामद

अंकित की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में बहुत कुछ स्पष्ट तो नहीं है लेकिन इतना जरूर लिखा है कि वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था और अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है, उसने यह भी लिखा है कि उसकी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

उसने परिवार वालों से भी अच्छे से रहने और दादी का ख्याल रखने को कहा है. हरिओम टावर के गार्ड ने बताया कि टावर की सभी दुकानें लगभग बंद थीं, उसी दौरान कुछ गिरने की तेज आवाज आई, जिसके बाद एक युवक जमीन पर पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जांच जारी

लालपुर थाना प्रभारी आदिनाथ महतो ने बताया कि हरिओम टावर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने जीवन में असफलता को अपनी मौत का कारण बताया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज ने की आत्महत्या, दो दिन पहले बुखार होने पर हुआ था भर्ती - Patient committed suicide

संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने बताया जमीन विवाद में की गई हत्या - Dead body found

रांची जेल में सुसाइडः पत्नी की हत्या के आरोपित ने दी जान - Suicide in jail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.