हल्द्वानी: टनकपुर रोडवेज में कंडक्टर के पद पर तैनात एक युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया है. युवक को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान संदीप खर्कवाल उम्र 28 साल के रूप में हुई है. वहीं, ऊधमसिंहनगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.
पत्नी से विवाद होने पर पति ने की खुदकुशी: पुलिस के मुताबिक ग्राम जानखेड़ा निवासी संदीप खर्कवाल की 7 अगस्त को किसी बात पर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया, कि मामला कोतवाली तक पहुंच गया. पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया, लेकिन घर लौटने के बाद संदीप ने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया. घटना के बाद संदीप का चार दिनों तक सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चला,लेकिन डॉक्टर संदीप को बचा नहीं पाए. बहरहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
उधमसिंहनगर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: उधमसिंहनगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत आने वाले गांव बड़ियोवाला आमका में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सलौनी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक सलौनी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां, उसकी मौत हो गई. विवाहित जनपद मुरादाबाद की रहने वाली थी.
अचानक पेट में दर्द और उल्टी से महिला की बिगड़ी थी तबीयत: अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि महिला परिवार समेत खाना खाकर सो रही थी, तभी लगभग 12 बजे अचानक पेट में दर्द और उल्टी होना शुरू हो गया, जिससे महिला को लोकल में डॉक्टर को दिखाया. इसके बाद अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई पैनल द्वारा कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-