ETV Bharat / state

युवक शराब के नशे में की आत्महत्या, देखते रह गए ने पत्नी और तीन बच्चे - Man committed suicide - MAN COMMITTED SUICIDE

दुमका में एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के सामने आत्महत्या कर लिया. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

MAN COMMITTED SUICIDE
जांच करती पुलिस (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 8:40 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां जटला पुजहर नाम के 32 वर्षीय पहाड़िया समुदाय के युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के सामने आत्महत्या कर ली.

क्या है पूरा मामला

दरअसल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के असना गांव का 32 वर्षीय जटला पुजहर अपनी पत्नी रामी आहड़ी और अपने दो पुत्र एक पुत्री को लेकर कुछ ही दूर स्थित अपने ससुराल सालबोना जा रहा था. घर से निकलते समय उसने काफी शराब पी ली और कुछ शराब रास्ते में पीने के लिए अपने साथ भी ले रख लिया. पत्नी रामी के अनुसार वह अपने पति जटला पुजहर को शराब पीने से मना कर रही थी. उसने यहां तक कहा कि मेरे मायके में शराब पी लेना, इसपर वह भड़क गया और कहने लगा कि मैं तुम्हें और अपने तीनों बच्चों को मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा. यह सुनकर पत्नी डर गई क्योंकि वह पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. इतने में एक बंद पत्थर खदान के पास से जब वे गुजर रहे थे उस समय जटला खदान जिसमें पानी भरा था दौड़ कर उसमें कूद गया. काफ़ी मशक्कत के बाद जब उसे पानी से निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी.

पत्नी ने दी थाने को लिखित जानकारी

मृतका की पत्नी रामी ने इस पूरे वाक्ये को शिकारीपाड़ा थाना में लिखकर दिया है. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुछ दिन पूर्व शराब के नशे में पत्नी की ले ली थी जान

शराब के नशे में कुछ दिन पहले भी दुमका में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. मामला इसी माह दो मई को घटित हुई थी. जब जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के भिलाईकांदर गांव में रामेशल हांसदा ने अपनी पत्नी सुशीला सोरेन के साथ उलझ गया. जिसके बाद पहले उसकी लाठी डंडे से पिटाई की फिर टांगी से सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में पुलिस ने रामेशल हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें:

बीएयू छात्रा गैंगरेप और सुसाइड मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार, खौफनाक है लड़की की दास्तान - BAU Gangrape Case

रांची में जमीन कारोबारी ने किया सुसाइड, गुरुवार को ईडी ने किया था तलब - land trader committed suicide

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां जटला पुजहर नाम के 32 वर्षीय पहाड़िया समुदाय के युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के सामने आत्महत्या कर ली.

क्या है पूरा मामला

दरअसल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के असना गांव का 32 वर्षीय जटला पुजहर अपनी पत्नी रामी आहड़ी और अपने दो पुत्र एक पुत्री को लेकर कुछ ही दूर स्थित अपने ससुराल सालबोना जा रहा था. घर से निकलते समय उसने काफी शराब पी ली और कुछ शराब रास्ते में पीने के लिए अपने साथ भी ले रख लिया. पत्नी रामी के अनुसार वह अपने पति जटला पुजहर को शराब पीने से मना कर रही थी. उसने यहां तक कहा कि मेरे मायके में शराब पी लेना, इसपर वह भड़क गया और कहने लगा कि मैं तुम्हें और अपने तीनों बच्चों को मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा. यह सुनकर पत्नी डर गई क्योंकि वह पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. इतने में एक बंद पत्थर खदान के पास से जब वे गुजर रहे थे उस समय जटला खदान जिसमें पानी भरा था दौड़ कर उसमें कूद गया. काफ़ी मशक्कत के बाद जब उसे पानी से निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी.

पत्नी ने दी थाने को लिखित जानकारी

मृतका की पत्नी रामी ने इस पूरे वाक्ये को शिकारीपाड़ा थाना में लिखकर दिया है. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुछ दिन पूर्व शराब के नशे में पत्नी की ले ली थी जान

शराब के नशे में कुछ दिन पहले भी दुमका में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. मामला इसी माह दो मई को घटित हुई थी. जब जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के भिलाईकांदर गांव में रामेशल हांसदा ने अपनी पत्नी सुशीला सोरेन के साथ उलझ गया. जिसके बाद पहले उसकी लाठी डंडे से पिटाई की फिर टांगी से सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में पुलिस ने रामेशल हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें:

बीएयू छात्रा गैंगरेप और सुसाइड मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार, खौफनाक है लड़की की दास्तान - BAU Gangrape Case

रांची में जमीन कारोबारी ने किया सुसाइड, गुरुवार को ईडी ने किया था तलब - land trader committed suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.