झुंझुनू: शहर में गोलाई मोड़ पर एक युवक ने अपनी जमीन से जुड़े विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. युवक रोहिताश कुमावत अपने जमीन के कागजात लेकर टावर पर चढ़ गया और आत्मदाह करने की धमकी देने लगा. उसने कुछ लोगों पर दबाव डालकर परेशान करने का भी आरोप लगाया.
युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और उससे नीचे उतरने का कहने लगे. स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली सीआई पवन कुमार चौबे ने युवक को समझाने की कोशिश की. काफी देर की बातचीत के बाद रोहिताश पुलिस की समझाइश से मान गया और टावर से नीचे उतर आया. युवक का कहना है कि वह पुरानी जमीन के मामले में इंसाफ की मांग कर रहा था.
पढ़ें: अपनी मांगें मनवाने के लिए पानी की टंकी-मोबाइल टावर पर चढ़ना पड़ेगा महंगा, पुलिस वसूलेगी खर्चा
पुलिस ने युवक को शांत कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में कोतवाली थाना अधिकारी पवन चौबे का कहना है कि रविदास के खिलाफ एक महिला ने भी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. इसको लेकर भी जांच जारी है. पीड़ित के इस मामले में पूरी तरह से पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी.