नई दिल्ली: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के अर्थला पेट्रोल पंप पर एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट की. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दोनों मारपीट करता नजर आ रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, आरोपी अपनी महिला मित्र के साथ अर्थला पेट्रोल पंप पर था. तभी उसके मोबाइल पर किसी अन्य महिला मित्र का फोन आ गया. इस कॉल को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही पलों में विवाद में बदल गई. इस घटना को आसपास मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया.
घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में साहिबाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने कहा, “हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और जांच जारी है. आप को बता दें कि आरोपी और महिला मित्र पिछले काफी समय से साथ रह रहे थे.
इस घटना ने दोनों के आपसी संबंधों में तनाव को उजागर कर दिया है. पुलिस का कहना है कि घटना के वीडियो के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वीडियो को देखते हुए स्थानीय लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि महिला के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और पुलिस को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi: महिला ने लिव-इन पार्टनर को हथौड़े से मारकर की हत्या, फिर खुद पहुंची थाने
ये भी पढ़ें: Delhi: बुलेट में तेज साइलेंसर लगाने पर रोका तो SHO-सिपाही की कर दी पिटाई, दो गिरफ्तार