ETV Bharat / state

15 हजार के स्मार्ट फोन के लिए युवक पर तीन बार चाकू से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर - छपरा में चाकू से हमला

Attack With Knife In Chapra: छपरा में 15 हजार के स्मार्ट फोन के लिए एक युवक पर तीन बार चाकू से हमला किया गया. घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 5:22 PM IST

छपरा: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां सारण के छपरा कचहरी स्टेशन के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया है. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

युवक पर चाकू से हमला: मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह छपरा कचहरी स्टेशन स्थित पश्चिमी आउटर सिग्नल पर एक बार फिर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बार एक 21 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

मोबाइल छिनने का किया प्रयास: वहीं, जीआरपी प्रभारी ने घटना के संबंध में बताया कि, ''घायल युवक पप्पू कुमार है, जो सिवान जिले का रहने वाला है. वह किसी कार्य से छपरा स्टेशन से छपरा कचहरी आ रहा था. तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसका मोबाइल छिनने का प्रयास किया गया. जिसका पप्पू कुमार द्वारा विरोध किया गया. इसपर अपराधियों द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया. अपराधियों के हमले में पप्पू बुरी तरह से घायल हो गया.''

गंभीर स्थिति को देख पटना रेफर: इधर, घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायल को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा कि युवक पर तीन बार चाकू से हमला किया गया है, जहां एक चाकू पेट में और दो पीठ में मारा गया है. इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रहे हैं.

तीन दिन पहले भी हुई हत्या: गौरतलब है कि छपरा में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ते जा रही है. अभी तीन दिन पहले ही छपरा में युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी. युवक अपने मोहल्ले में ही शादी समारोह में गया हुआ था, इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया था.

इसे भी पढ़े- छपरा में छात्र की चाकू गोदकर हत्या, शादी समारोह में गया था युवक

छपरा: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां सारण के छपरा कचहरी स्टेशन के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया है. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

युवक पर चाकू से हमला: मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह छपरा कचहरी स्टेशन स्थित पश्चिमी आउटर सिग्नल पर एक बार फिर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बार एक 21 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

मोबाइल छिनने का किया प्रयास: वहीं, जीआरपी प्रभारी ने घटना के संबंध में बताया कि, ''घायल युवक पप्पू कुमार है, जो सिवान जिले का रहने वाला है. वह किसी कार्य से छपरा स्टेशन से छपरा कचहरी आ रहा था. तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसका मोबाइल छिनने का प्रयास किया गया. जिसका पप्पू कुमार द्वारा विरोध किया गया. इसपर अपराधियों द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया. अपराधियों के हमले में पप्पू बुरी तरह से घायल हो गया.''

गंभीर स्थिति को देख पटना रेफर: इधर, घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायल को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा कि युवक पर तीन बार चाकू से हमला किया गया है, जहां एक चाकू पेट में और दो पीठ में मारा गया है. इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रहे हैं.

तीन दिन पहले भी हुई हत्या: गौरतलब है कि छपरा में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ते जा रही है. अभी तीन दिन पहले ही छपरा में युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी. युवक अपने मोहल्ले में ही शादी समारोह में गया हुआ था, इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया था.

इसे भी पढ़े- छपरा में छात्र की चाकू गोदकर हत्या, शादी समारोह में गया था युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.