जोधपुर. फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र सेतरावा गांव के पास जेठानियां निवासी एक शख्स पर तीन बदमाशों ने हमला कर दिया. शनिवार रात 11 बजे हुए इस हमले में तीनों आरोपियों ने धारदार हथियार से पीड़ित धन सिंह के हाथ के पंजे काट दिए. साथ ही, उसकी गाड़ी भी तोड़ दी. हमले के पीछे की वजह क्या है, अभी सामने नहीं आया है, लेकिन धनसिंह के वैवाहिक जीवन को लेकर कोई विवाद के तहत ही यह घटना होना माना जा रहा है. घटना की जानकारी पर रात को पुलिस मौके पर पहुंची थी. फिलहाल धन सिंह का एम्स में उपचार चल रहा है. उसके कटे हुए हाथ के पंजे भी एम्स में लाए गए हैं.
देचू थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि शनिवार रात को धन सिंह पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें उसके दोनों हाथ के पंजे काट दिए गए. घायल अवस्था में उसे पहले सेतरावा अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उसे एम्स भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल धन सिंह ने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह और कालू सिंह ने मिलकर उस पर हमला किया है. तलवार से उन लोगों ने उसके हाथ के पंजे काटे हैं.
लोहावट वृताधिकारी शंकरलाल छाबा ने बताया कि धनसिंह की ओर से जिन लोगों के नाम बताए गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है. अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं मिली है. इस मामले में आरोपियों से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपी अलग-अलग गांव के हैं.
यह हो सकती है वजह : धन सिंह की पहली पत्नी के मृत्यु होने पर उस पर पत्नी की हत्या का संदेह किया जा रहा है. धनसिंह ने उसके बाद किसी अन्य युवती से शादी कर ली. संभवत: इसी वजह से उसके रिश्तेदार, समाज और परिवार में संबंध खराब हुए. नाराजगी बढ़ने से ही यह हमले का कारण हो सकता है. फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक हमलावर और घायल के बीच कोई रिश्तेदारी का पता नहीं चला है.