पलामू: पीड़िता के साथ पहले दुष्कर्म करने और फिर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र का है. दरअसल, साल 2021 में आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से रेप किया था. रेप के दौरान युवक ने पीड़िता का वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगा. पीड़िता डर के मारे उसे पैसे देती रही.
इसी बीच परिजनों ने पीड़िता की शादी तय कर दी. शादी तय होने के बाद भी आरोपी पीड़िता से पैसों की मांग करता रहा. जब पीड़िता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने पीड़िता का वीडियो और फोटो उसके मंगेतर को भेज दिया. इसके बाद ही मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले में मेदिनीनगर टाउन थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.
युवक गिरफ्तार: एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी युवक जैकी खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल और अन्य सामग्री भी जब्त कर ली है और आगे की जांच कर रही है.
टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी पीड़िता से ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रहा था, पीड़िता के आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. आरोपी युवक और पीड़िता एक ही इलाके के रहने वाले हैं. आरोपी ने पुलिस को कई जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और धमकी दे रहा था, जिसके कारण उसने दुष्कर्म की घटना के बारे में परिवार को नहीं बताया. फोटो वायरल होने के बाद परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई. आरोपी पीड़िता से ब्लैकमेल कर हजारों रुपये ऐंठ चुका है.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा
यह भी पढ़ें: खैनी मंगाने के बहाने पड़ोस की बच्ची को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा गिरफ्तार, बच्ची ने शिक्षिका से बताई थी दुष्कर्म की बात