बूंदी. जिले में शनिवार को जिला प्रशासन ने समाज के सामने आदर्श उदाहरण पेश करते हुए देह व्यापार के दलदल व समुदाय विशेष में व्याप्त कुरीति को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ना चाह रही अन्य युवतियों को संबल देने का काम किया. जिला प्रशासन ने देह व्यापार के दलदल को त्याग समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाह रही समुदाय विशेष के युवक-युवती का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बाल कल्याण समिति, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रामनगर के तेजाजी का चौक में विवाह समारोह आयोजित हुआ. इसमें जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सामा पोद्दार ने नव युगल को आशीर्वाद दिया.
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने बताया कि युवक-युवती ने कुरीतियों को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में आने की इच्छा जताई. इस पर बाल कल्याण समिति, जनप्रतिनिधियां, समाज सेवियों के सहयोग से तैयारियां शुरू की गई. विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से विवाह का मंडप तैयार किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने नव वर-वधू को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि कुरीतियों को त्यागकर शिक्षा के मार्ग को अपनाएं.
इसे भी पढ़ें - कर्ज उतारने के लिए परिजनों ने कराया देह व्यापार, अब सात फेरे की राह में रोड़ा बना परिवार
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करने में समाज में जनजागृति जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन समानता के माध्यम से सभी समाज का सहयोग मिला. सामाजिक बुराइयों को मिटाने में समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्हांने कहा कि बच्चों की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जाए. इसी से समाज प्रगति करेगा. बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ने बताया कि एक युवक-युवती ने कुरीति से दूर होकर आपसी सहमति से विवाह करने की इच्छा जताई थी. सभी से मिले सहयोग और प्रयासों से विवाह की रूपरेखा बनाई गई और तुरंत ही विवाह की तैयारियां शुरू कर दी गई. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र पारीक ने शादी में वधू पक्ष की ओर से कन्यादान की रस्म निभाई.
इस अवसर पर नव विवाहित वर-वधू को कंजर समाज महापंचायत संस्थान की ओर से 5100 रुपए राशि का चेक प्रदान किया गया. साथ ही बिजोरी कांजरी वेलफेयर फाउंडेंशन की ओर से 2100 की राशि का चेक दिया गया. इस दौरान सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे.