ETV Bharat / state

'कंबल मांगे हमसे.. और नेतागिरी दिखा रहे हो' BPSC अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर से कहा- डरा रहे हैं - PRASHANT KISHORE

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों से उलझ गए जिसका वीडियो राजद ने शेयर किया है. जिसमें कंबल को लेकर तीखी नोकझोंक हुई है.

प्रशांत किशोर और छात्रों में बकझक
प्रशांत किशोर और छात्रों में बकझक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 4:49 PM IST

पटना: 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर को लेकर सियासत गरमा गई है. जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में अभ्यर्थियों को लेकर सीएम आवास तक मार्च करने निकले थे. वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से प्रशांत किशोर के बीच बकझक हो गई. जिसका वीडियो राजद ने शेयर किया और पीके को निशाने पर लिया है. इस वीडियो में कंबल को लेकर विवाद छिड़ा है.

पीके से कंबल को लेकर विवाद: राजद ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया गया. इस वीडियो में अभ्यर्थी प्रशांत किशोर और बीपीएससी छात्रों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई. जिसमें अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि'सर आप हमलोगों को उस रास्ता में छोड़कर चले गए.'इसके बाद प्रशांत किशोर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कह रहे हैं-'ये नया-नया नेता आए हैं'. अभी कंबल हमसे मांगे हो और…’ जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भी प्रशांत किशोर को जबाव दिया और कहा कि आप नेता हैं… आपसे कंबल किसने मांगा. हमलोगों ने चंदा करके लिया है. आप कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं.

प्रशांत किशोर और बीपीएससी छात्रों के बीच बकझक (ETV Bharat)

राजद ने क्या किया पोस्ट?: इस वीडियो को पोस्ट करके राजद ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया और सोशल मीडिया पर लिखा- ''दो कौड़ी के बाज़ारू लोग राजनीति को भी दुकानदारी समझ बैठे है. जैसे अपने पेड स्टाफ सह पेड कार्यकर्ताओं पर धौंस जमाते है वैसे ही जनता को समझ लिया है. इ बिहार है बाज़ारू बाबू- बीजेपी के पैसे से यहां वोट और मुद्दा नहीं बंटेगा.''

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पप्पू यादव ने राज्यपाल से मुलाकात: उधर, बिहार में 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी रहा. सोमवार को उन्होंने बिहार बंद का आह्वान किया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अभ्यर्थियों के समर्थन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल के सामने अभ्यर्थियों की मांगें रखीं और आश्वासन मिला कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा.

बीपीएससी चैयरमैन ने राज्यपाल को दी जानकारी: बवाल के बीच अब बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. बिहार के राज्यपाल ने पूरे मामले में जानकारी ली है. हालांकि वहां से निकलने के बाद परमार ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की. बता दें कि बीपीएससी ने पहले ही बता दिया है कि न परीक्षा रद्द की जाएगी और न ही दोबारा की जाएगी.

प्रशांत किशोर का अल्टीमेटम : इसी बीच प्रशांत किशोर ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर छात्रों की मांगों को नहीं माना गया और री-एग्जाम नहीं हुआ तो इसका फैसला खुद छात्र लेंगे. अब देखना है कि हंगामे के बीच बीपीएससी पेपर को रद्द करता है या नहीं?

ये भी पढ़ें

पटना: 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर को लेकर सियासत गरमा गई है. जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में अभ्यर्थियों को लेकर सीएम आवास तक मार्च करने निकले थे. वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से प्रशांत किशोर के बीच बकझक हो गई. जिसका वीडियो राजद ने शेयर किया और पीके को निशाने पर लिया है. इस वीडियो में कंबल को लेकर विवाद छिड़ा है.

पीके से कंबल को लेकर विवाद: राजद ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया गया. इस वीडियो में अभ्यर्थी प्रशांत किशोर और बीपीएससी छात्रों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई. जिसमें अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि'सर आप हमलोगों को उस रास्ता में छोड़कर चले गए.'इसके बाद प्रशांत किशोर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कह रहे हैं-'ये नया-नया नेता आए हैं'. अभी कंबल हमसे मांगे हो और…’ जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भी प्रशांत किशोर को जबाव दिया और कहा कि आप नेता हैं… आपसे कंबल किसने मांगा. हमलोगों ने चंदा करके लिया है. आप कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं.

प्रशांत किशोर और बीपीएससी छात्रों के बीच बकझक (ETV Bharat)

राजद ने क्या किया पोस्ट?: इस वीडियो को पोस्ट करके राजद ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया और सोशल मीडिया पर लिखा- ''दो कौड़ी के बाज़ारू लोग राजनीति को भी दुकानदारी समझ बैठे है. जैसे अपने पेड स्टाफ सह पेड कार्यकर्ताओं पर धौंस जमाते है वैसे ही जनता को समझ लिया है. इ बिहार है बाज़ारू बाबू- बीजेपी के पैसे से यहां वोट और मुद्दा नहीं बंटेगा.''

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पप्पू यादव ने राज्यपाल से मुलाकात: उधर, बिहार में 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी रहा. सोमवार को उन्होंने बिहार बंद का आह्वान किया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अभ्यर्थियों के समर्थन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल के सामने अभ्यर्थियों की मांगें रखीं और आश्वासन मिला कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा.

बीपीएससी चैयरमैन ने राज्यपाल को दी जानकारी: बवाल के बीच अब बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. बिहार के राज्यपाल ने पूरे मामले में जानकारी ली है. हालांकि वहां से निकलने के बाद परमार ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की. बता दें कि बीपीएससी ने पहले ही बता दिया है कि न परीक्षा रद्द की जाएगी और न ही दोबारा की जाएगी.

प्रशांत किशोर का अल्टीमेटम : इसी बीच प्रशांत किशोर ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर छात्रों की मांगों को नहीं माना गया और री-एग्जाम नहीं हुआ तो इसका फैसला खुद छात्र लेंगे. अब देखना है कि हंगामे के बीच बीपीएससी पेपर को रद्द करता है या नहीं?

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 30, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.