ETV Bharat / state

योगी सरकार की योजना, अगले दो साल में उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ परिवारों को रोजगार दिलाएगी - Jobs in UP - JOBS IN UP

योगी सरकार अगले दो साल में 2 करोड़ परिवारों को रोजगार दिलाएगी. एक करोड़ रोजगार निजी क्षेत्र में सुरक्षित किए जाएंगे. 10 लाख के करीब सरकारी नौकरियां और बाकी स्टार्टअप और उद्यमिता के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने कार्य योजना बनाई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 6:16 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सरकार दो साल में दो करोड़ परिवारों को रोजगार दिलाएगी. इसमें करीब एक करोड़ रोजगार निजी क्षेत्र में सुरक्षित किए जाएंगे. 10 लाख के करीब सरकारी नौकरियां. बाकी स्टार्टअप और उद्यमिता के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने कार्य योजना बनाई है. जिस पर अमली जामा पहनाया जाना शुरू कर दिया गया है.

आनंद दुबे, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी (Video Credit; ETV Bharat)
उत्तर प्रदेश में युवाओं को मिशन रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार बड़ी संख्या में नौजवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किया था. जहां, एक तरफ सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है, तो वहीं जिलों में रोजगार मेला के माध्यम से सरकार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेला में नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि आगामी दो वर्ष में दो लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने ये कहा है कि हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 40 हजार पुलिस के पदों पर और भर्ती की जाएगी. योगी सरकार ने पिछले दिनों साढ़े 7 वर्ष में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख से अधिक संविदा पर नौकरियां और निजी क्षेत्र में 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है.

स्टार्ट अप और निजी निवेश के जरिये रोजगार
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि स्टार्टअप और इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से सरकार करीब डेढ़ करोड़ रोजगार निजी क्षेत्र से सरजीत करना चाहती है. जिसके जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक परिवार में एक नौकरी पहुंच जाए, ऐसा सरकार का उद्देश्य है. आने वाले समय में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी और इन्वेस्टमेंट सबमिट के माध्यम से और कंपनियों को उत्तर प्रदेश में लाया जाएगा. पिछली बार यूपी में करीब 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश लाने का दावा सरकार की ओर से किया गया था. जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी भी की जा चुकी है. इसको अब और आगे बढ़ाने की तैयारी सरकार कर रही है. जिसके जरिए और रोजगार सृजन किया जाएगा.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि निश्चित तौर पर योगी सरकार लगातार रोजगार दे रही है. 60000 सिपाही भर्ती की प्रक्रिया चल रही हो निकट भविष्य में 40000 और भर्ती खुलने जा रही हैं. इसके अलावा हम निवेश और स्टार्टअप के माध्यम से दो करोड़ रोजगार देंगे.

यह भी पढ़ें: CM योगी का ऐलान- यूपी में 2 लाख सरकारी नौकरियां देंगे; 1334 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे, अब प्रयागराज में लगेगा रोजगार मेला

यह भी पढ़ें: CM योगी ने 54 शिक्षकों को किया सम्मानित, बोले- आपका ज्ञापन और मांग पत्र आदेश होगा, बस तरीका लोकतांत्रिक हो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सरकार दो साल में दो करोड़ परिवारों को रोजगार दिलाएगी. इसमें करीब एक करोड़ रोजगार निजी क्षेत्र में सुरक्षित किए जाएंगे. 10 लाख के करीब सरकारी नौकरियां. बाकी स्टार्टअप और उद्यमिता के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने कार्य योजना बनाई है. जिस पर अमली जामा पहनाया जाना शुरू कर दिया गया है.

आनंद दुबे, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी (Video Credit; ETV Bharat)
उत्तर प्रदेश में युवाओं को मिशन रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार बड़ी संख्या में नौजवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किया था. जहां, एक तरफ सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है, तो वहीं जिलों में रोजगार मेला के माध्यम से सरकार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेला में नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि आगामी दो वर्ष में दो लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने ये कहा है कि हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 40 हजार पुलिस के पदों पर और भर्ती की जाएगी. योगी सरकार ने पिछले दिनों साढ़े 7 वर्ष में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख से अधिक संविदा पर नौकरियां और निजी क्षेत्र में 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है.

स्टार्ट अप और निजी निवेश के जरिये रोजगार
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि स्टार्टअप और इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से सरकार करीब डेढ़ करोड़ रोजगार निजी क्षेत्र से सरजीत करना चाहती है. जिसके जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक परिवार में एक नौकरी पहुंच जाए, ऐसा सरकार का उद्देश्य है. आने वाले समय में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी और इन्वेस्टमेंट सबमिट के माध्यम से और कंपनियों को उत्तर प्रदेश में लाया जाएगा. पिछली बार यूपी में करीब 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश लाने का दावा सरकार की ओर से किया गया था. जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी भी की जा चुकी है. इसको अब और आगे बढ़ाने की तैयारी सरकार कर रही है. जिसके जरिए और रोजगार सृजन किया जाएगा.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि निश्चित तौर पर योगी सरकार लगातार रोजगार दे रही है. 60000 सिपाही भर्ती की प्रक्रिया चल रही हो निकट भविष्य में 40000 और भर्ती खुलने जा रही हैं. इसके अलावा हम निवेश और स्टार्टअप के माध्यम से दो करोड़ रोजगार देंगे.

यह भी पढ़ें: CM योगी का ऐलान- यूपी में 2 लाख सरकारी नौकरियां देंगे; 1334 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे, अब प्रयागराज में लगेगा रोजगार मेला

यह भी पढ़ें: CM योगी ने 54 शिक्षकों को किया सम्मानित, बोले- आपका ज्ञापन और मांग पत्र आदेश होगा, बस तरीका लोकतांत्रिक हो

Last Updated : Sep 6, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.