लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सरकार दो साल में दो करोड़ परिवारों को रोजगार दिलाएगी. इसमें करीब एक करोड़ रोजगार निजी क्षेत्र में सुरक्षित किए जाएंगे. 10 लाख के करीब सरकारी नौकरियां. बाकी स्टार्टअप और उद्यमिता के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने कार्य योजना बनाई है. जिस पर अमली जामा पहनाया जाना शुरू कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने ये कहा है कि हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 40 हजार पुलिस के पदों पर और भर्ती की जाएगी. योगी सरकार ने पिछले दिनों साढ़े 7 वर्ष में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख से अधिक संविदा पर नौकरियां और निजी क्षेत्र में 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है.
स्टार्ट अप और निजी निवेश के जरिये रोजगार
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि स्टार्टअप और इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से सरकार करीब डेढ़ करोड़ रोजगार निजी क्षेत्र से सरजीत करना चाहती है. जिसके जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक परिवार में एक नौकरी पहुंच जाए, ऐसा सरकार का उद्देश्य है. आने वाले समय में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी और इन्वेस्टमेंट सबमिट के माध्यम से और कंपनियों को उत्तर प्रदेश में लाया जाएगा. पिछली बार यूपी में करीब 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश लाने का दावा सरकार की ओर से किया गया था. जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी भी की जा चुकी है. इसको अब और आगे बढ़ाने की तैयारी सरकार कर रही है. जिसके जरिए और रोजगार सृजन किया जाएगा.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि निश्चित तौर पर योगी सरकार लगातार रोजगार दे रही है. 60000 सिपाही भर्ती की प्रक्रिया चल रही हो निकट भविष्य में 40000 और भर्ती खुलने जा रही हैं. इसके अलावा हम निवेश और स्टार्टअप के माध्यम से दो करोड़ रोजगार देंगे.
यह भी पढ़ें: CM योगी ने 54 शिक्षकों को किया सम्मानित, बोले- आपका ज्ञापन और मांग पत्र आदेश होगा, बस तरीका लोकतांत्रिक हो