लखनऊ : उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार आज (मंगलवार) शाम 5 बजे होगा. इसमें तीन नेताओं को स्थान मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान, रालोद से अनिल कुमार और भाजपा विधायक सुनील शर्मा को मंत्री बनाया जाएगा. सभी को फोन कर सीएम आवास बुलाया गया है. शाम को इन्हें शपथ दिलाई जाएगी. ईटीवी भारत ने 5 मार्च को मंत्रिमंडल विस्तार की पहले ही संभावना जताई थी.
सूत्रों के मुताबिक ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और रालोद से अनिल कुमार, साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा को फोन कर सीएम आवास बुलाया गया है. सबसे पहले RLD से अनिल कुमार को फोन किया गया था. अनिल कुमार मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से MLA हैं.
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 60% वोट पिछड़े वर्ग का है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी तीनों मंत्री ओबीसी वर्ग से ही बनाएगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी प्रचार के दौरान भी जबरदस्त इस्तेमाल करेगी. जिससे पार्टी को फायदा होने की संभावना है, इसलिए मंत्रिमंडल में तीनों नाम इसी वर्ग के रखे जा रहे हैं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. सीएम योगी ने कैबिनेट विस्तार से पहले इन सभी से मुलाकात की.
ओमप्रकाश राजभर : चर्चा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. उनका लंबा इंतजार हो गया है, पिछले करीब 7 महीने से वह भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि वह बिना मंत्री बने होली नहीं मनाएंगे.
दारा सिंह चौहान : दारा सिंह चौहान हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर घोसी से चुनाव लड़ चुके हैं. वे चुनाव हार गए थे, इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने उनको एमएलसी बनाया. दारा सिंह चौहान अब मंत्री बनाए जाएंगे. वह भारतीय जनता पार्टी के कोटे से मंत्री होंगे.