मोतिहारीः बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू है. लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के दौड़ में शामिल नेता भी अपने-अपने तरीके से दावेदारी ठोक रहे हैं. 'बिहार के योगी' नाम से मशहूर भाजपा नेता अखिलेश्वर दास ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए संत सम्मेलन का सहारा ले रहे हैं. शिवहर के बागमती प्रमंडल कार्यालय के पास संत सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. बुधवार 7 फरवरी को योगी अखिलेश्वर दास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित करने संतों के साथ पूर्वी चंपारण जिला के ढाका पहुंचे.
"धर्म के बिना राजनीति और राजनीति के बिना धर्म अधूरा है. जब तक दोनों का समन्वय नहीं होगा, राष्ट्र आगे नहीं बढ़ेगा. सबको पता है कि मैं शिवहर से चुनाव लड़ूंगा, जिसकी तैयारी चल रही है. पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है, तो वह रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे. लेकिन इस धर्म संसद में धर्म,राष्ट्र और राष्ट्रवाद की चर्चा होगी."- योगी अखिलेश्वर दास, भाजपा नेता
ढाका में लोगों को किया आमंत्रितः इस मौके पर ढाका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों को संत समागम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में योगी अखिलेश्वर दास ने कहा कि देश समेत राज्य के संतों को एक मंच पर लाना ही धर्म सम्मेलन का उद्देश्य है. बता दें कि शिवहर में 16 और 17 फरवरी को दो दिवसीय संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जगन्नाथपुरी गोवर्धनपीठ के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज, स्वामी जितेंद्रानंद जी महाराज, जगतगुरु रामानुजाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज के अलावे कई बड़े धर्मगुरु शामिल होंगे.
कौन हैं योगी अखिलेश्वर दासः बिहार के योगी नाम से मशहूर महामंडलेश्वर योगी अखिलेश्वर दास मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिला के ढाका के रहने वाले हैं. वह महाराष्ट्र के श्री राम बालाजी मंदिर के महंथ हैं. भाजपा के वरीय नेताओं के पहल पर तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अखिलेश्वर दास को 11 फरवरी 2022 को पटना में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने शिवहर लोकसभा क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी. इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश करने लगे,जबकि वर्तमान में शिवहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की ही रमा देवी सांसद है. वर्ष 2009 से लगातार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः Arshad Madani Statement: योगी अखिलेश्वर ने मौलाना मदनी को बताया 'अज्ञानी', कहा- उनके बयान को महत्व देने की जरूरत नहीं