ETV Bharat / state

13 अप्रैल को हल्द्वानी में योगी आदित्यनाथ की जनसभा, उसी दिन रामनगर में प्रियंका गांधी की रैली - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 9:36 AM IST

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 13 अप्रैल को जहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी में गरजेंगे तो वहीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी भी उसी दिन रामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों के चुनावी दौरे उत्तराखंड में शुरू हो गए हैं. दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर से भाजपा के लिए चुनावी शंखनाद कर चुके हैं. ऐसे में कुमाऊं मंडल में भाजपा को और मजबूती देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा करेंगे. भाजपा उनकी दो और जनसभा कराने का प्रयास कर रही है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे. इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा होगी. पार्टी उनकी एक जनसभा अल्मोड़ा और दूसरी सहसपुर में कराने का प्रयास कर रही है.

वहीं, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी भी आगामी 13 अप्रैल को पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के रामनगर में आ रही हैं. यहां वो भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी के रामनगर में चुनावी प्रचार से गढ़वाल लोकसभा और नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के प्रत्याशी को फायदा हो सकता है.

प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रियंका गांधी पीरुमदारा के बैलजुड़ी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगी, जिसके बाद वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.

पढ़ें--

शाहनवाज हुसैन ने अजय भट्ट के लिए मांगे वोट, बोले- मुसलमान कह रहे मोदी भाईजान, कांग्रेस डराकर नहीं ले पाएगी वोट

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों के चुनावी दौरे उत्तराखंड में शुरू हो गए हैं. दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर से भाजपा के लिए चुनावी शंखनाद कर चुके हैं. ऐसे में कुमाऊं मंडल में भाजपा को और मजबूती देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा करेंगे. भाजपा उनकी दो और जनसभा कराने का प्रयास कर रही है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे. इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा होगी. पार्टी उनकी एक जनसभा अल्मोड़ा और दूसरी सहसपुर में कराने का प्रयास कर रही है.

वहीं, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी भी आगामी 13 अप्रैल को पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के रामनगर में आ रही हैं. यहां वो भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी के रामनगर में चुनावी प्रचार से गढ़वाल लोकसभा और नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के प्रत्याशी को फायदा हो सकता है.

प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रियंका गांधी पीरुमदारा के बैलजुड़ी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगी, जिसके बाद वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.

पढ़ें--

शाहनवाज हुसैन ने अजय भट्ट के लिए मांगे वोट, बोले- मुसलमान कह रहे मोदी भाईजान, कांग्रेस डराकर नहीं ले पाएगी वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.