ETV Bharat / state

बेटी अंबा प्रसाद को टिकट दिलाने की योगेंद्र साव की कोशिश नाकाम! भाजपा छोड़ने का जेपी पटेल को मिला इनाम - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Amba Prasad. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव अपनी बेटी अंबा प्रसाद को कांग्रेस से टिकट दिलाने में नाकाम रहे. क्योंकि कुछ दिन पहले बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले जेपी पटेल को पार्टी ने हजारीबाग से उम्मीदवार बना दिया है. वहीं 2022 में भाजपा छोड़ कांग्रेस में पुनर्वापसी करने वाले सुखदेव भगत को भी टिकट मिला है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 9:45 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड की 14 लोकसभा सीट में से जहां जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे, वहां से उम्मीदवारों की पहली सूची आ गयी है. राज्य के लिए कांग्रेसी उम्मीदवारों की प्रथम सूची के अनुसार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने भाजपा के सचेतक रहे जयप्रकाश भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से 2022 में कांग्रेस में घरवापसी करने वाले सुखदेव भगत पर भरोसा जताया है. तीसरा नाम खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कालीचरण मुंडा का है जिन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में दिग्गज भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी थी और चुनाव हारते हारते अर्जुन मुंडा मामूली वोट से जीत पाए थे.

कांग्रेस द्वारा घोषित 03 उम्मीदवारों के नाम से साफ है कि भाजपा की तरह कांग्रेस को ही अपने दल के प्रति समर्पित नेताओं-कार्यकर्ताओं से ज्यादा भरोसा दूसरे दलों से आयातित या फिर कभी न कभी कांग्रेस छोड़ दूसरे दल का झंडा उठाने वाले नेताओं पर ही ज्यादा है. ऐसा इसलिए कि 2019 में कांग्रेस के जिस सुखदेव भगत को लोहरदगा से अपना उम्मीदवार बनाया था वहीं 2019 विधानसभा के महत्वपूर्ण चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए कमल का दामन थाम लिया था. तब रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाला था और 2019 में लोहरदगा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुखदेव भगत को 30 हजार से अधिक मतों से हराया था.

अंबा प्रसाद का पूरा परिवार कांग्रेसी, पर टिकट ले गए चंद दिन पहले भाजपा से कांग्रेस में आये जेपी पटेल

यह जगजाहिर है कि राजनीति में बेहद महत्वाकांक्षी नेता जेपी पटेल को कांग्रेस ने हजारीबाग से अपना उम्मीदवार बनाया है. शायद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक रही निर्मला देवी और अम्बा प्रसाद कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व का विश्वास नहीं जीत पाई इसलिए जेपी पटेल को हाथ का सिंबल मिल गया.

जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने में क्या हर्ज- कांग्रेस

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जगदीश साहू भाजपा से तुलना करते हुए कहते हैं कि हम एकाध जिताऊ व्यक्ति को टिकट दे दें तो गलत क्या है, भाजपा तो खुलकर यही कर रही है.

ये भी पढ़ें-

रांची: लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड की 14 लोकसभा सीट में से जहां जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे, वहां से उम्मीदवारों की पहली सूची आ गयी है. राज्य के लिए कांग्रेसी उम्मीदवारों की प्रथम सूची के अनुसार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने भाजपा के सचेतक रहे जयप्रकाश भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से 2022 में कांग्रेस में घरवापसी करने वाले सुखदेव भगत पर भरोसा जताया है. तीसरा नाम खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कालीचरण मुंडा का है जिन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में दिग्गज भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी थी और चुनाव हारते हारते अर्जुन मुंडा मामूली वोट से जीत पाए थे.

कांग्रेस द्वारा घोषित 03 उम्मीदवारों के नाम से साफ है कि भाजपा की तरह कांग्रेस को ही अपने दल के प्रति समर्पित नेताओं-कार्यकर्ताओं से ज्यादा भरोसा दूसरे दलों से आयातित या फिर कभी न कभी कांग्रेस छोड़ दूसरे दल का झंडा उठाने वाले नेताओं पर ही ज्यादा है. ऐसा इसलिए कि 2019 में कांग्रेस के जिस सुखदेव भगत को लोहरदगा से अपना उम्मीदवार बनाया था वहीं 2019 विधानसभा के महत्वपूर्ण चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए कमल का दामन थाम लिया था. तब रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाला था और 2019 में लोहरदगा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुखदेव भगत को 30 हजार से अधिक मतों से हराया था.

अंबा प्रसाद का पूरा परिवार कांग्रेसी, पर टिकट ले गए चंद दिन पहले भाजपा से कांग्रेस में आये जेपी पटेल

यह जगजाहिर है कि राजनीति में बेहद महत्वाकांक्षी नेता जेपी पटेल को कांग्रेस ने हजारीबाग से अपना उम्मीदवार बनाया है. शायद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक रही निर्मला देवी और अम्बा प्रसाद कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व का विश्वास नहीं जीत पाई इसलिए जेपी पटेल को हाथ का सिंबल मिल गया.

जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने में क्या हर्ज- कांग्रेस

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जगदीश साहू भाजपा से तुलना करते हुए कहते हैं कि हम एकाध जिताऊ व्यक्ति को टिकट दे दें तो गलत क्या है, भाजपा तो खुलकर यही कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ईडी ने छापेमारी में 35 लाख मिलने का किया जिक्र, अंबा प्रसाद ने कहा- नहीं मिला कैश, हजारीबाग से चुनाव लड़ने पर कही ये बात

अंबा प्रसाद के यहां ईडी की रेड में सैकड़ों डीड मिलने की कही जा रही बात, बैंक के दर्जनों फर्जी स्टांप बरामद होने की भी सूचना

रेड के बाद विधायक अंबा प्रसाद का इल्जाम, राजनीतिक वजहों से ईडी कर रही परेशान

ईडी रेड के बीच नजर आईं विधायक अंबा प्रसाद, इशारों में कहा- सब ठीक है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.