नई दिल्ली: राजधानी में मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बुधवार और गुरुवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इससे पहले मंगलवार को तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक था. बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में भी सुधार हो रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 61 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 69, गुरुग्राम में 67, गाजियाबाद में 56, ग्रेटर नोएडा में 44 और नोएडा में एक्यूआई 50 दर्ज किया गया है. उधर दिल्ली के इलाकों की बात करें तो द्वारका सेक्टर 8 में 101, जहांगीरपुरी में 138, आनंद विहार में 135, अलीपुर में 56, शादीपुर में 70, एनएसआईटी द्वारका में 57 और सिरी फोर्ट में एक्यूआई 86 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- देश में आई जल प्रलय को रोकने का उपाय है जगह-जगह बांध बनाना?
इसके अलावा, मंदिर मार्ग में 56, मथुरा रोड में 70, नेहरू नगर में 61, पटपड़गंज में 54, सोनिया विहार में 73, विवेक विहार में 56, नजफगढ़ में 57, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 55 वजीरपुर में 90, बवाना में 58, पूसा में 57, चांदनी चौक में 78, दिलशाद गार्डन में 64, न्यू मोती बाग में 24, बुराड़ी क्रॉसिंग 41, डीटीयू में 47, मुंडका में 40, नरेला में 45, अशोक विहार में 37, आईजीआई एयरपोर्ट में 35, आया नगर में 38, आरके पुरम में 43 और पंजाबी बाग में एक्यूआई 50 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जल प्रलय का कहर, गर्भवती महिला को नाव से पहुंचाया गया अस्पताल