नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को फिर से मौसम का मिजाज बदला नजर आया. वहीं मौसम विभाग की तरफ से भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को बादल छाए रहेंगे. इसके साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. साथ ही 5, 6 और 7 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हवा में नमी का स्तर 65 से 95 प्रतिशत रहा. दोपहर के समय सफदरजंग में 0.4 एमएम, पालम में 0.2 एमएम और मयूर विहार में 1 एमएम बारिश हुई, जिससे वहां रहने वालों को गर्मी से राहत मिली.
यह भी पढ़ें- शुक्र है बारिश के पानी का चालान नहीं काटा, पढ़ें कोचिंग हादसे पर दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 65 दर्ज किया गया. जबकि फरीदाबाद में 63, गुरुग्राम में 73, गाजियाबाद में 56, ग्रेटर नोएडा में 86 और नोएडा में एक्यूआई 58 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो वजीरपुर में 112, शादीपुर में 106, अलीपुर में 61, एनएसआईटी द्वारका में 67, आईटीओ में 88, सिरी फोर्ट में 78, मंदिर मार्ग में 53, आरके पुरम में 54, पंजाबी बाग में 75, आया नगर में 52, आईजीआई एयरपोर्ट में 56, पटपड़गंज में 53, सोनिया विहार में 94, रोहिणी 91, विवेक विहार में 53, ओखला फेज टू 52, श्री अरविंदो मार्ग में 60, आनंद विहार में 92, दिलशाद गार्डन में 70 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 52 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में संक्रमण से बचना है, तो इन बातों का रखें ख्याल